सावन में इन राशि वालों पर बरसेगी शिव कृपा – राशि के अनुसार ऐसे करें शिव पूजा
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – श्रावण मास हिन्दू धर्म का पंचम महीना है। इस वर्ष 06 जुलाई 2020 सोमवार से श्रावण का आरम्भ हो रहा है। श्रावण मास शिवजी को विशेष प्रिय है। भोलेनाथ ने स्वयं कहा है
‘द्वादशस्वपि मासेषु श्रावणो मेऽतिवल्लभ: ।
श्रवणार्हं यन्माहात्म्यं तेनासौ श्रवणो मत: ।।
श्रवणर्क्षं पौर्णमास्यां ततोऽपि श्रावण: स्मृत:।
यस्य श्रवणमात्रेण सिद्धिद: श्रावणोऽप्यत: ।।
इसका अर्थ है मासों में श्रावण मुझे अत्यंत प्रिय है। इसका माहात्म्य सुनने योग्य है अतः इसे श्रावण कहा जाता है। इस मास में श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होती है, इस कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। इसके माहात्म्य के श्रवण मात्र से यह सिद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए भी यह श्रावण संज्ञा वाला है। श्रावण मास में शिवजी की पूजा की जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं सावन में इन राशि वालों पर बरसेगी शिव कृपा, राशि के अनुसार ऐसे करें शिव पूजा।
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – Sawan 2020 – राशि के अनुसार शिव पूजा
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को श्रावण मास में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर चढ़ाना चाहिए। इसके बाद जल से अभिषेक करें और ‘ॐ नमः शिवाय‘ मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों को शिव कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करना चाहिए। साथ ही सफेद चंदन से तिलक करना चाहिए।
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – Sawan 2020 – राशि के अनुसार शिव पूजा
Must Read:– शिव रुद्राष्टकम स्तुति से जल्द प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शिवलिंग का शहद से अभिषेक करें। इस उपाय को करने से मिथुन राशि पर चल रही शनि की ढैय्या के कष्ट दूर होंगे और मनोकामना पूरी होगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए श्रावण मास में शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल और मिश्री से अभिषेक करना चाहिए। इस पूजन से चमत्कारिक लाभ होगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को श्रावण मास में शुद्ध देशी घी से शिवलिंग का अभिषेक करना उत्तम रहेगा। इस उपाय को करने से जीवन की तमाम बाधाएं दूर होंगी और मनवांक्षित फल की प्राप्ति होगी।
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – Sawan 2020 – राशि के अनुसार शिव पूजा
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को श्रावण मास में शिवलिंग का दूध, घी, शहद से विशेष रूप से अभिषेक करना चाहिए। साथ ही मनवांक्षित फल की प्राप्ति के लिए भगवान शिव को मदार का पुष्प और धतूरा ज़रूर चढ़ाना चाहिए।
Must Read: अपने परिजनों को भेजे सावन की शुभकामनाएं
तुला राशि
तुला राशि को शिव की पूजा में गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है। अभिषेक के बाद भगवान शिव को मिश्री का प्रसाद चढ़ाना न भूलें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक इस श्रावण मास में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर जल में शक्कर मिलाकर अभिषेक करें। शिवलिंग का लाल चंदन से अभिषेक करें।
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – Sawan 2020 – राशि के अनुसार शिव पूजा
धनु राशि
धनु राशि के जातक साढ़ेसाती के अंतिम चरण में कष्टों से बचने और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूध में केसर या हल्दी और गुड़ मिलाकर अभिषेक करें। साथ ही शिवलिंग पर पीले रंग के फूल अर्पित करें।
Must Read: जानिए कैसे करनी चाहिए सावन के सोमवार में शिवलिंग की पूजा
मकर राशि
मकर राशि के जातक जीवन से जुड़ी तमाम बाधाओं को दूर करने के लिए इस श्रावण मास में शिवलिंग पर प्रतिदिन घी, शहद और दही से भगवान शिव का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ‘ॐ नमः शिवाय‘ मंत्र का जप अवश्य करें।
Shivling puja vidhi – शिवलिंग पूजा विधि – Sawan 2020 – राशि के अनुसार शिव पूजा
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक भी मकर राशि के जातकों की तरह श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन घी, शहद और दही से भगवान शिव का अभिषेक करें और साथ में ‘ॐ नमः शिवाय‘ मंत्र जपें।
Must Read: भगवान शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा, क्या है इसके पीछे की कहानी
मीन राशि
मीन राशि के जातक भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कच्चे दूध में केसर और हल्दी डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। पूजा में पीले पुष्प और पीले रंग की मिठाई प्रसाद स्वरूप ज़रूर चढ़ाएं।
Must Read: ये मंत्र दिलाएगा कोरोना वायरस के कहर से सुरक्षा
Must Read: कष्टों से मुक्ति के लिए करें इन शिव मंत्रों का जाप, जानें इनके नियम
Read more stories like; Shivling puja vidhi – sawan rashifal 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।