Happy Sawan Shivratri 2022 – इन Shayari, Slogan, Quotes के ज़रिए दीजिए शिवरात्रि की शुभकामनाएं
Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status in Hindi 2022 – सावन की शिवरात्रि इस बार 6 अगस्त को मनाई जाएगी। शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने से सौभाग्य मिलता है। वहीं अगर शुभ मुहूर्त में पूजन और अभिषेक किया जाए तो भोले की अपार कृपा बरसती है। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप अपने दोस्तों और परिजनो को भेजे ये खास संदेश जिससे आपके और आपके अपनो के जीवन में खुशियों का वास हो।
Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status 2022
happy shivratri status in hindi
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri Quotes in Hindi
shivratri shayari in hindi
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri HD Images in Hindi
Must read – Sawan Shivratri 2021 Shubh Muhurat – सावन शिवरात्रि का महत्व, पूजा का मुहूर्त
Mahakal ki shayri in hindi
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri Wishes in Hindi
shivratri message, shayari in hindi
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय, शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri Shayari in Hindi
Shivaratri whatsapp fb status in hindi
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन की शिवरात्रि का त्यौहार!
Sawan Shivratri WhatsApp Status in Hindi
Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status in hindi
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri Slogans in Hindi
Must read – शिव चालीसा का पाठ करने से मिलेगी भोलेनाथ की अपार कृपा, दूर होंगे सारे दुख
Shivratri Shayari In Hindi Font
शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को ज़िंदगी में प्यार मिले।
आप सभी को सावन शिवरात्रि की बहुत- बहुत शुभकामनाएं!
Sawan Shivratri Quotes 2021 in Hindi
shivratri Shayari Wallpaper, Image, Photos, Greeting in hindi
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि, जय भोलेनाथ!
Must read – जानिए कैसे करनी चाहिए सावन के सोमवार में शिवलिंग की पूजा
shivratri quotes, shivratri sms in hindi
पी के भांग जमा लो रंग,
ज़िंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ शिवरात्रि!
Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status in hindi
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
mahakal status fb
Must read – भगवान शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा, क्या है इसके पीछे की कहानी
Happy sawan shivratri wishes, images and quotes
पता है कौन हूं मैं और कहां मुझे जाना है,
मेरे महादेव ही मेरी मंज़िल हैं,
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
top mahakal status in hindi
Must read – Shiv Parvati Vivah Katha: जानिए कैसे हुआ शिव और माता पार्वती का विवाह
shivaratri greetings, shivratri in hindi
मैं कैसे कह दूं कि मेरी हर प्रार्थना बेअसर हो गई
जब भी आए मेरी आंखों में आंसू, भोलेनाथ को खबर हो गई।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
mahakal status in hindi
Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status in hindi
हम भक्त हैं उनके, हम पर भोलेनाथ का साया,
हमारे भोले ही सबकुछ, बाकी तो सब मोह माया।
सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
mahakal status 2021
shivratri wishes in hindi
जिनके रोम-रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। .
जय भोलेनाथ, सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
mahakal status hindi attitude
Must read – भगवान शिव को बहुत प्रिय है बेलपत्र, जानें शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है बेलपत्र
Must read – Shiv Aarti in Hindi : Om Jai Shiv Omkara lyrics in Hindi
Must read – महामृत्युंजय मंत्र का लाभ, अर्थ हिंदी और इंग्लिश में
To read more stories like Sawan Shivratri Quotes Images Wishes Slogan Status in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।