Self Made Actors and Actresses in Bollywood: बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में इन कलाकारों ने बनाई अपनी अलग पहचान
Self made actors and actresses in Bollywood in Hindi – Bollywood actors achieved success without any godfather – बॉलीवुड में जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर जैसे कई सितारे हैं जिनका बॉलीवुड में किसी ना किसी से सम्बन्ध है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जिनका कोई गॉडफादर बॉलीवुड में नहीं है। ये लोग अपने दम पर इस इंडस्ट्री में आए और नाम कमाया। तो चलिए आज आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं जिनका बॉलीवुड में कई गॉडफादर नहीं हैं।
Self made actors and actresses in Bollywood in Hindi – Bollywood actors achieved success without any godfather
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने वीजे के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने टीवी एड्स में काम किया। कई टीवी शोज में भी हिस्सा लिया। आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू विक्की डोनर के साथ किया। ये फिल्म उनकी हिट साबित हुई। उसके बाद आयुष्मान रुके नहीं और आर्टिकल 15, दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, अंधाधुन, अंधाधुन के लिए तो उन्हें नेशनल अवार्ड मिला। बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके लोगों का अपना दीवाना बना दिया।
bollywood actors who made it on their own
तापसी पन्नू
आजकल ऐसा हो रहा है जिस फिल्म में तापसी हो वो फिल्म हिट हो जाती है। वो हर तरह की एक्टिंग करने में माहिर है चाहे आप उनसे कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन करवा लो। वो अपने हर रोल को बड़े ही बेहतरीन ढंग से करती हैं। तापसी ने बॉलीवुड के साथ – साथ साउथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया। तापसी ने अपने करियर में थप्पड़, नाम शबाना, पिंक, बदला, वीरा जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया।
Must Read: ये टीवी स्टार्स रियल लाइफ में हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार
राजकुमार राव
राजकुमार बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी पहली फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में शानदार काम किया है। उन्होंने रागिनी एमएमएस, गैंग्स ऑफ वासेपुर, तलाश, काई पो चे!, स्त्री, बरेली की बर्फी, न्यूटन आदि जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान मिली हैं। उन्हें हाल ही में वैराइटी मैगज़ीन द्वारा राइजिंग एशिया टैलेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
Self made actors and actresses in Bollywood in Hindi – new self-made actors in bollywood
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत जो अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। सुशांत ने टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के डेली सोप ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में मानव की भूमिका निभाकर मिली और जिसके कारण वो घर-घर में फेमस हो गए। फ़िर उसके बाद उन्होंने अभिषेक कपूर की “काई पो चे!” के साथ डेब्यू किया। फिल्म में उनकी इस एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया। इसके बाद “शुद्ध देसी रोमांस”, “पीके” धोनी के ऊपर बनी फिल्म और “डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी” , चेहरे जैसी फिल्मों में काम किया। सुशांत की इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा ने काफ़ी पसंद किया गया।
Must Read: टीवी की इन अभिनेत्रियों ने निभाया वैम्प का किरदार
Self made actors and actresses in Bollywood in Hindi – self-made actress bollywood
भूमि पेडनेकर
भूमि को बॉलीवुड की सबसे हार्ड वर्किंग अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वो हर रोल को बड़े आसानी से कर लेती हैं और अपने किरदार में घुस जाती हैं। भूमि ने कई सालों तक यशराज प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने अपना डेब्यू 2015 में दम लगा के हईशा में डेब्यू किया था। उसमें उन्होंने एक मोटी औरत का किरदार निभाया था और उस फिल्म में उनके पति आयुष्मान खुराना थे। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। इसके बाद उन्होंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, पति पत्नी और वो, सोनचिरिया, सांड की आंख, बाला जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल करके अपनी एक्टिंग का टैलेंट सबको दिखा दिया कि वो हर रोल बड़े आसानी से कर सकती हैं। अगर उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनमें बधाई दो, मिस्टर लेले, रक्षा बंधन हैं।
Must Read: मोहित रैना समेत इन कलाकारों ने टीवी पर निभाया भगवान शिव का रोल, जिन्हें दर्शकों का मिला भरपूर प्यार
Self made actors and actresses in Bollywood in Hindi, जैसी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।