Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi: जानिए क्रिकेटर शाहरुख खान की लाइफ के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi – Interesting facts about cricketer shahrukh khan in hindi – Some facts about cricketer shahrukh khan in hindi – क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते एक अलग पहचान बनाने वाले तमिलनाडु के खिलाड़ी शाहरुख़ खान ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है| आज हम आपको पंजाब किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ी शाहरुख़ खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं| आइये जानते हैं तमिलनाडु के बल्लेबाज़ शाहरुख़ के जीवन की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।
Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi – Interesting facts about cricketer shahrukh khan in hindi
- 27 मई 1995 को तमिलनाडु में जन्में शाहरुख़ खान के पिता का नाम मंजूर खान और माँ का नाम लुबना है|
- इनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि इनका नाम इनके माता पिता ने अभिनेता शाहरुख़ खान से प्रेरित होकर रखा था|
- शाहरुख़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट बेड़ा एंग्लो इण्डियन हायर सेकेण्डरी स्कूल चेन्नई से की| बेहद साधारण परिवार से आने वाले शाहरुख़ खान के पिता लेदर कारोबारी हैं और उनकी माँ गृहणी होने के साथ कपड़ो का व्यापार करती हैं|
- शाहरुख़ खान को बचपन से ही क्रिकेट में विशेष रुचि रही है और उन्होंने अन्डर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की|
Must Read:आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किस टीम ने खरीदा सबसे महंगा खिलाड़ी
Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi – Interesting facts about cricketer shahrukh khan in hindi
शाहरुख़ खान के बारे में व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम – मसूद शाहरुख़ खान
जन्मतिथि – 27 मई 1995
जन्मस्थान – चेन्नई, तमिलनाडु
शैली – ऑलराउंडर
बैटिंग स्टाइल – राइट हैण्ड बैट्समैन
बॉलिंग स्टाइल– राइट आर्म आफ ब्रेक
क्रिकेट टीम – तमिलनाडु, मदुरई पैंथर्स, कांची वारियर्स, किंग्स इलेवन पंजाब
पसंदीदा क्रिकेटर – केन विलियमसन, इंजमाम- उल- हक
Must Read: Best Indian bowlers from 1932-1952 in test matches
Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi – Interesting facts about cricketer shahrukh khan in hindi
शाहरुख़ खान के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें
- शाहरुख़ खान ने अपना पहला लिस्ट- ए मैच साल 2014 में तमिलनाडु की ओर से गोवा के विरुद्ध खेला था| अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने काफी सारे मैचों में हिस्सा लिया|
Interesting facts about cricketer shahrukh khan in hindi
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेलने का मौका मिला|
- 12 अप्रैल 2021 को शाहरुख़ खान ने अपना पहला आईपीएल मैच खेला जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए|
- जनवरी 2022 में शाहरुख़ खान को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ t-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच के लिए स्टैंडबाई पर रखा गया है|
Must Read: Know who is Shahrukh Khan
Shahrukh Khan Cricketer Biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।