Shirdi Sai baba images quotes in hindi – शिरडी वाले साई बाबा की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें और उनके अनमोल कथन
Shirdi Sai baba images quotes in hindi – यहां पढ़िए साईं बाबा के अनमोल वचन। साईंबाबा जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है, का जन्म 28 सितम्बर 1835 को हैदराबाद राज्य के पाथरी गाँव में हुआ था। साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे। साईं बाबा के आज देश -दुनिया में लाखों भक्त हैं जो साईं के प्रति प्रेम और निष्ठा रखते हैं। साईं बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी में है। साई बाबा के जन्मदिन पर हम आपके लिए लाये हैं शिरडी वाले साई बाबा की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें और उनके अनमोल कथन |
Shirdi Sai baba images quotes in hindi – Sai Baba Quotes in Hindi
सबका मालिक एक है।
(साईं बाबा)
अपने गुरु में पूर्णरूप से विश्वास करें, यही साधना है।
(साईं बाबा)
Shirdi Sai baba images quotes in hindi
सम्पूर्ण रूप से ईश्वर में समर्पित हो जाइये।
(साईं बाबा)
मैं निराकार हूं और मैं सर्वत्र हूं।
(साईं बाबा)
Do read: साई बाबा की आरती हिंदी
Sai Baba Anmol Vichar Motivational Quotes in Hindi
मैं अपने भक्तों का बुरा नहीं होने दूंगा।
(साईं बाबा)
अगर मेरा भक्त गिरने वाला होता है,
तो मैं अपने हाथों को बढ़ाकर उसे सहारा देता हूं।
(साईं बाबा)
Must read: यहां पढ़िए भोले बाबा के बेस्ट कोट्स और शायरी
जो मुझे प्रेम करते हैं, मेरी दृष्टि हमेशा उनपर रहती है।
(साईं बाबा)
अगर आप अपने घर में मिल जुलकर प्रेम से रहते हैं,
तो आपका घर स्वर्ग के समान हो जाता है।
(साईं बाबा)
इंसान का जैसा चरित्र होता है,
वैसे ही उसके मित्र बनते हैं।
(साईं बाबा)
Shirdi Sai baba images quotes in hindi – शिरडी वाले साई बाबा की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें
प्रेम लोगों को करीब लाता है,
नफरत दूर ले जाती है।
(साईं बाबा)
हमारा कर्तव्य है कि लोगों के प्रति अच्छा बर्ताव करें, जो पर्याप्त है।
(साईं बाबा)
जीवन के सभी परिणाम इंसान की सोच का नतीजा है,
इसलिए हमारी सोच बहुत मायने रखती है।
(साईं बाबा)
अपने माता – पिता की सेवा करना,
परमात्मा की सेवा करने के बराबर है।
(साईं बाबा)
Also read: – Mahakal Status in Hindi – Mahakal Attitude Shayari Status
Shirdi Sai baba images quotes in hindi – शिरडी वाले साई बाबा की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें
एक बार जो शब्द बोल दिए जाते हैं,
वो कभी वापस नहीं हो सकते इसलिए हमेशा सोच समझकर ही बोलें।
(साईं बाबा)
अच्छे और सच्चे मित्र इंसान को सदा अच्छी सलाह देते हैं,
उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं।
(साईं बाबा)
विश्वास का अर्थ है निर्भरता, निर्भयता और निश्चिंतता।
(साईं बाबा)
Do read: Why do people fast on Thursday
Shirdi Sai baba images quotes in hindi – शिरडी वाले साई बाबा की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें
गुरु के वचन चाहे कितने ही कठोर क्यों ना हों,
इससे इंसान का उद्धार होता है।
(साईं बाबा)
दूसरों को कभी दुख मत दो,
उन्हें हमेशा खुशी दो।
(साईं बाबा)
Read more articles like Shirdi Sai baba images quotes in hindi, sai baba images, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram for interesting content. For watching our collection of videos, follow us on YouTube.