Sawan mein shivling ki puja kaise kare – जानिए कैसे करनी चाहिए सावन के सोमवार में शिवलिंग की पूजा
Sawan mein shivling ki puja kaise kare – सावन के महीने में भगवान शंकर का जल या दूध से अभिषेक करने की परंपरा है। शिवजी की पूजा सावन महीने में विशेष फलदायक होती है। इस महीने देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सावन के सोमवार का व्रत रख कर शिव जी की आराधना की जाती है जिससे पुण्य प्राप्त होता है। शिवलिंग की पूजा सही नियम और विधि-विधान से की जानी चाहिए। इसके लिए आप मंदिर जा सकते हैं या फिर घर पर ही पूजा कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे करें सावन के सोमवार में शिवलिंग की पूजा।
कैसे करें सावन के सोमवार में शिवलिंग की पूजा – sawan mein shivling ki puja kaise kare
sawan mein shivling ki puja kaise kare
- सावन के सोमवार के व्रत वाले दिन जल्दी उठें और स्नान करें।
- इसके बाद पूजा का स्थान अच्छे से साफ करें।
- शिव जी की मूर्ति या शिवलिंग को साफ करके इस स्थान पर स्थापित करें।
- जिस जगह भी शिवलिंग या मूर्ति स्थापित हो उसके पूर्व में मुख करके बैठें।
- अब भगवान शिव का ध्यान करके शिव लिंग को जल या गंगाजल से स्नान कराएं।
- दूध, दही, घी, शहद, कच्चा दूध और शक्कर से स्नान कराएं। इनके मिश्रण से बनने वाले पंचामृत से भी स्नान करा सकते हैं।
- इसके बाद चन्दन, मौली, जनेऊ, वस्त्र, बेल पत्र, धतूरा, भांग,पान के पत्ते,लौंग, इलायची, सुपारी, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, मेवा, मिठाई आदि शिवलिंग पर चढ़ाएं।
- यदि शिवलिंग की जगह सिर्फ शिव जी की मूर्ति है तो चंदन का तिलक, फूल और मिठाई चढ़ाएं।
- इसके बाद अब आरती करें।
Must Read – Shiv Aarti in Hindi : Om Jai Shiv Omkara lyrics in Hindi
- आरती के बाद आप महामृत्युंजय मंत्र या शिवचालीसा आदि का पाठ भी कर सकते हैं।
- सूर्यास्त के बाद शिवलिंग के पास या मंदिर में दीपक जलाना चाहिए। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए।
Must Read– महामृत्युंजय मंत्र का लाभ, अर्थ हिंदी और इंग्लिश में
Must Read– puja of Shivlinga : Things you should not offer on Shivlinga
Must Read – Karpurgauram Karuṇavataram – सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाला शिव का अद्भुत श्लोक
Must Read– जानिए कैसे हुआ शिव और माता पार्वती का विवाह
Must Read– भगवान शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा, क्या है इसके पीछे की कहानी
Must Read – कष्टों से मुक्ति के लिए करें इन शिव मंत्रों का जाप, जानें इनके नियम
Must Read – ये हैं प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग, इन स्थानों पर भगवान शिव वास करते हैं
sawan mein shivling ki puja kaise kare, जैसी और भी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।