भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी और अचीवमेंट्स
भारतीय shooter Abhinav Bindra का जन्म 28 सितंबर 1982 को उत्तराखंड के देहरादून में पंजाबी परिवार में हुआ|अभिनव को बचपन से ही शूटिंग का शौक था इसलिए उनके माता–पिता ने घर में ही उनके लिए शूटिंग रेंज की व्यवस्था कर रखी थी| उनके सबसे भरोसेमंद सलाहकार डॉ. अमित भट्टाचार्य जी जो बहुत समय से उनसे जुड़े हुए थे, और बचपन से ही अभिनव भी उन्हें देखते आ रहे थे, उन्होंने ही अभिनव के अंदर शूटिंग के हुनर को सबसे पहले पहचाना।
अभिनव बिंद्रा ने यूनाइटेड स्टेट की कोलोराडो यूनिवर्सिटी से B.B.A की उपाधि ली है। फ्यूचरिस्टिक के सीईओ भी बनाए गए। अभिनव ने सैमसंग, बीएसएनएल और सहारा समूह से स्पॉन्सरशिप भी ले रखी है। इसके साथ ही वह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के ब्रांड एम्बेसडर हैं, और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) स्पोर्ट समिति के 2010 से सदस्य बने हुए है।
उपलब्धियां
- अभिनव बिंद्रा को 2000 मेंअर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- 2000 के ओलंपिक खेलो में भारतीय प्रतियोगियों में अभिनवबिंद्रा सबसे यंग खिलाड़ी थे।
- अभिनव ने अलग-अलग टूर्नामेंट्स में एक साल के अंदर कुल 6 ‘गोल्ड मेडल’ जीते थे, जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात हैं।
- 2001 में म्युनिक वर्ल्डकप में अभिनव ने‘ब्रोंज मेडल’अपने नाम करके नया जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
- 2000 में इन्हें‘राजीव गांधी’ खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया।
- 2002 में उत्तराखंड सरकार द्वारा इन्हें ‘सर्वाधिक अभिजात वर्ग के खिलाड़ी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- 2002 में राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने पेरिस में एयर-राइफल प्रतियोगिता में ‘गोल्ड मेडल’ हासिल किया, साथ ही 2003 में उत्तरांचल ‘प्रमन पत्र’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
- 2006 में इन्होंने आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
- उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेल में भी गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया।
- 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अभिनव ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और ‘गोल्ड मेडल’ जीता, और 2016 में रियो टाइटल में मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथा स्थान हासिल किया ।
- इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने अभिनव बिंद्रा को 2016 रियो ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय उपमहाद्वीप का गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया।
- 5 सितंबर 2016 को, उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी ।
भारतीय शूटर जसपाल राणा की बायोग्राफी और अचीवमेंट्स
Indian shooter Abhinav Bindra is an inspiration to many youngsters. #makingindiaproud
अचीवर्स की ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Indian shooter Abhinav Bindra