दिल्ली से हुई श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत, जाने इसकी खासियत
Shri ramayana express train – श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे ने इस बार बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस लेकर आई है। ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा के लिए रवाना की जाएगी। ये स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को उन स्थानों पर लेकर जाएगी जिनका संबंध भगवान श्री राम और रामायण से है। दिल्ली से हुई श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत, जाने इसकी खासियत
- बीते बुधवार को भारतीय रेलवे ने श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग से अपनी यात्रा शुरु करेगी।
- 16 दिनों के पैकेज वाली इस ट्रेन में लोगों के लिए भोजन, धर्मशालाओं में रहना, दर्शनीय स्थलों की सैर की व्यवस्था की गई है।
- श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन सबसे पहले अयोध्या के धार्मिल स्थलों के दर्शन कराएगी।
- इसके बाद श्रद्धालुओं को रामकोट, हनुमान गढ़ी और कनक भवन मंदिर के दर्शन कराएगी।
- ये ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे जनकपुर, वाराणसी, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, प्रयाग, श्रृंगपुर, रामेश्वरम, चित्रकूट, नासिक और हम्पी को कवर करेगी।
- ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी।
- इस ट्रेन में कबीर 800 यात्री सफर कर सकेंगे।
- इसमें प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपये रखी गई है।
- आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर भी पर्यटकों के साथ पूरे दौरे की यात्रा करेंगे।
- अगर आप श्रीलंका का भी दौरा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से शुल्क चुकाना होगा।
- श्रीलंका का सफर तय करने के लिए आपको चेन्नई से कोलंबो तक की उड़ान लेनी होगी।
- वहां आपको 5 रात और 6 दिन का पैकेज मिलेगा। इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 36,970 रुपए बताई गई है।
- इस टूर पैकेज में कोलंबो, नुवारा एलिया, कैंडी और नेगोंबो जैसे स्थल शामिल होंगे।
For Latest Updates like shri ramayana express train, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.