टीवी की ये हसीनाएं हैं सुपर मॉम्स, सिंगल मदर बनकर की बच्चों की परवरिश
Single mothers of tv industry – छोटे पर्दे की कई ऐसी फेमस अभिनेत्रियां हैं जो एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ सिंगल मदर भी हैं। ये हसीनाएं अपने काम पर फोकस करने के साथ-साथ बच्चों की देखभाल भी अच्छे से करती हैं। इन अभिनेत्रियों ने अपने पति से अलग होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने दम पर बच्चों की परवरिश की। तो चलिए जानते हैं इन सुपर मॉम्स के बारे में।
श्वेता तिवारी
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीवी इंडस्ट्री की फेसम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का। श्वेता ने राजा चौधरी से लव मैरिज की थी।
- लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े होने लगे। झगड़ों की वजह से श्वेता राजा से अलग रहने लगीं।
- इस दौरान वो अपनी बेटी पलक की परवरिश अकेले ही कर रही थीं।
- कुछ समय बाद श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया और अब वो अपनी दूसरी शादी को इंजॉय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- ये सितारे टीवी पर हुए सुपरहिट, लेकिन बॉलीवुड में नहीं चला इनका जादू
उर्वशी ढोलकिया
- उर्वशी ढोलकिया को छोटे पर्दे पर ‘कोमोलिका’ के रोल से ज़्यादा पहचान मिली थी। आज भी इनके इस कैरेक्टर को याद किया जाता है।
- 16 साल की उम्र में उर्वशी ने शादी की। शादी के एक साल बाद यानि कि 17 साल की उम्र में इन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
- बच्चों के जन्म के कुछ समय बाद ही उर्वशी का तलाक हो गया था। तलाक के बाद अकेले ही उर्वशी ने अपने दोनों बच्चों को पाला और उन्हें बेहतरीन परवरिश दी।
ये भी पढ़ें – ये हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत बालाएं जिनके सीरियल हर घर में हैं फेमस
काम्या पंजाबी
- काम्या ने 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी। लेकिन ये शादी ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों में तलाक हो गया।
- उस शादी से काम्या की एक बेटी है जिसका नाम आरा है। काम्या आरा की परवरिश सिंगल मदर बनकर कर रही हैं। अपनी बेटी को ये मम्मी और पापा दोनों का प्यार देती हैं।
जूही परमार
- टीवी सीरियल कुमकुम से फेमस हुईं जूही भी एक सिंगल मदर हैं।
- जूही ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी। कुछ समय बाद इन दोनों का तलाक भी हो गया।
- अब जूही अपनी बेटी की देखभाल अकेले ही कर रही हैं।
चाहत खन्ना
- चाहत ने बिज़नेसमैन फरहान मिर्ज़ा से शादी की थी। लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए।
- उस शादी से चाहत की दो बेटियां हैं जिन्हें वो खुद ही सिंगल मदर बनकर पाल रही हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं छोटे पर्दे के हॉट और हैंडसम एक्टर जिनकी है दुनिया दीवानी
दिलजीत कौर
- दिलजीत कौर ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी थी। दोनों का एक बेटा जेडन है।
- पति से अलग होने के बाद दिलजीत बेटे की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।
- तलाक के बाद दिलजीत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे की ज़िम्मेदारी खुद ही उठाई।
ये भी पढ़ें- टीवी की इन ऑनस्क्रीन जोड़ियों को देखने के लिए बेताब रहते हैं दर्शक
For more stories like Single mothers of tv industry, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.