Some famous Bollywood real love stories – बॉलीवुड रियल लाइफ लव स्टोरी
Some famous Bollywood real love stories – बॉलीवुड स्टार्स अपने लव अफेयरस को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद अक्सर पुराने रिश्ते टूट जाते हैं और नए रिश्ते बन जाते हैं। बॉलीवुड में शादीशुदा होने के बाद भी कई स्टार अपनी फिल्म की एक्ट्रेस के साथ रिश्ता बना लेते हैं लेकिन शादीशुदा होने की वजह से यह रिश्ते ज़्यादा दिन तक चल नहीं पाते। तो जानिए Some famous Bollywood real love stories जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं।
अमिताभ बच्चन और रेखा
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि आमलोगों के बीच आज भी यह सबसे फेमस लव अफेयर है। ऐसा कहा जाता है कि 1980 में आई सिलसिला फिल्म की कहानी अमिताभ बच्चन, रेखा और जय बच्चन की असल जिंदगी पर आधारित है। अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी को महेश भट्ट ने बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा, लेकिन बावजूद इसके यह फिल्म फ्लॉप रही। यह तो सभी जानते हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार का सिलसिला उनकी फिल्म दो अनजाने से शुरू हुआ और दोनों के रिश्ते की चर्चा खुब हुई, लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया पर रेखा ने कई बार अमिताभ से अपने का इज़हार किया। ऐसा कहा जाता है कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं पर सच तो वे ही जानती हैं।
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे फेमस ज़ोडियों में से एक थी। इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म थानेदार के सेट से शुरू हुई थी। माधुरी संजय से इतना प्यार करती थी कि वो उनके बिना एक पल भी नहीं रह पाती थी। जब भी संजय दत्त बाहर किसी फिल्म की शूटिंग करने जाते तो माधुरी उनसे घंटो फोन पर बात किया करती थी। ऐसा भी कहा जाता है, कि संजय दत्त माधुरी से शादी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने दूसरी पत्नी रिचा से तलाक ले लिया था। जब संजय दत्त टाडा केस में जेल गए, उस वक्त माधुरी ने उनका साथ छोड़ दिया और संजय से उस वक्त भी मिलने नहीं गईं जब वो जेल से बाहर आए। इस तरह इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से शुरू हुआ इन दोनों का लव अफेयर। उससे पहले अक्षय का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका था। शिल्पा और अक्षय का रिश्ता धड़कन तक ही चला। शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे थे। जब अक्षय शिल्पा को डेट कर रहे थे उस वक्त वो शिल्पा के बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे। जैसे ही उन्हें इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अक्षय पर शादी करने का दवाब बनाया, लेकिन अक्षय ने शादी करने के लिए शर्त रखी कि शिल्पा शेट्टी शादी के बाद फिल्में नहीं करेंगीं, पर यह शर्त शिल्पा को मंजूर नहीं थी इसलिए दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग करने के फैसला कर लिया।
सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर
ऐसी खबरें आईं थी कि सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि जब यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे उस वक्त शाहिद कपूर सोनाक्षी सिन्हा को उनके बर्थ डे पर लॉग ड्राइव पर भी ले कर गए। इन दोनों के लिंकअप की खबरें फिल्म आर राजकुमार के सेट से आना शुरू हो गई थी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इन्हें अक्सर एकसाथ देखा जाता है। आलिया और रणबीर के रिश्ते से उनके परिवार वाले काफी खुश हैं
और आलिया को कई बार कपूर फैमिली फंक्शन में भी देखा गया है। यह तो देखने वाली बात होगी कि क्या यह शादी करेंगे या फिर रणबीर के बाकी अफेयर की तरह यह भी कुछ समय तक ही चल पाएगा।
Read more about Best love story of Bollywood like our page for latest updates……
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.