क्या आपने सोनम कपूर की शादी का कार्ड देखा ?
Sonam Kapoor Wedding Card – बॉलीवुड में शादियों का सीज़न शुरू हो गया। अब जल्द ही बॉलीवुड की एक और दीवा शादी के बंधन में बंधने जा रही है, ये दीवा और कोई नहीं बल्कि सोनम कपूर है। सोनम और आनंद आहूजा अपनी शादी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में थे। अब दोनों के परिवार वालों ने कन्फर्म कर दिया कि दोनों 8 मई को मुंबई में शादी करेंगे। जैसे ही दोनों की शादी कन्फर्म हुई, वैसे ही सोनम कपूर की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sonam Kapoor Wedding Card -सोनम की शादी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी। खबरें आ रही थी कि सोनम की शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगी। लेकिन जैसे ही इनकी शादी का कार्ड सबके सामने आया तो उनके फैंस के सवालों के सारे जवाब मिल गए। सोशल मीडिया पर सोनम की शादी का कार्ड बहुत वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड में मेहंदी सेलिब्रेशन और वेडिंग सेरेमनी से लेकर सभी जानकारियां हैं।
ऐसी खबरें भी आ रही थी कि सोनम पेपर वेस्ट करने से बचने के लिए सभी मेहमानों को सोशल मीडिया के ज़रिए इनविटेशन भेजेंगी| इनकी शादी का पहला फंक्शन 7 मई को होगा। 7 मई को सोनम के हाथों में मेहंदी लगेगी और मेहंदी का फंक्शन सनटेक सिग्नेचर आईलैंड में होगा। इसके बाद 8 मई को शादी होगी। वेडिंग फंक्शन में अलग-अलग तरह के ड्रेस कोड रखे गए। 8 मई की रात को 8 बजे सोनम और आनंद की फैमिली मुंबई वापस लौटेगी और मुंबई के ‘द लीला होटल’ में पार्टी होस्ट की जाएगी।
Must Read: Updates on Sonam Kapoor and Anand Ahuja’s Wedding
For more stories Sonam Kapoor Wedding Card, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.
Sonam Kapoor Wedding Card