सौरभ गांगुली की बनाने जा रहे बायोपिक प्रोड्यूसर एकता कपूर
Sourav Ganguly Biopic – बॉलीवुड में इन दिनों क्रिकेटर्स की लाइफ पर बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है। अभी तक एमएस धोनी,सचिन तेंदुलकर और पूर्व किक्रेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक बनाई गई है। ऐसी खबरे भी आ रही है, कि बहुत जल्द आपको कपिल देव की बायोपिक भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
सूत्रों की माने तो एकता कपूर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की बायोपिक बनाने का फैसला लिया है और उस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। सौरभ गांगुली के फैंस को बहुत जल्दउनके संघर्षकी कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है, कि एकता कपूर इस फिल्म को ऑल्ट बालाजी के बैनर तले बनाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर सौरभ गांगुली और एकता कपूर के बीच बातचीत भी हुई थी। सौरभ गांगुली की बायोपिक उन पर लिखी गई किताब अ सेंचुरी इज नॉट इनफ पर बेस्ड होगी। इस किताब के को- राइटर और कोई नहीं बल्कि सौरभ गांगुली हैं लेकिन ये प्रोजेक्ट अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं हुआ है।
एनबीटी की एक रिपोर्ट के हिसाब से सौरभ गांगुली ने कहा ‘बालाजी के साथ मेरी कुछ चर्चा हुई है, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नही है। बात आगे बढ़ेगी तो मेरे पास इस प्रोजेक्ट को लेकर और जानकारी होगी अगर ऐसा कुछ होता है तो सौरभ गांगुली के फैंस को उनकी लाइफ के बारे में और करीब से जानने का मौका मिलेगा। सौरभ गांगुली ने अपने करियर में इंडियन क्रिकेट टीम को कई यादगारलम्हे दिए हैं, जिन पर पूरा देश जश्न मना सकता है।
सौरभ गांगुली से पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन अ बिलियन ड्रीम्स और महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी दर्शको को काफी पंसद आई थी। साथ ही पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन पर आई फिल्म अजहर भी दर्शको को काफी पंसद आई थी। अजहर फिल्म अजहरुद्दीन की भूमिका इमरान खान ने निभाई थी। इस फिल्म को हम बायोपिक तो नहीं कह सकते है। इसके अलावा क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि कई अन्य खेल के प्रतियोगी की भी बायोपिक बन चुकी है जैसे कि मैरी कॉम, मिल्खा सिंह और हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर बनी फिल्म सूरमा जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
सौरभ गांगुली की बायोपिक से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Sourav Ganguly biopic, sourav ganguly, sourav ganguly biography.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
sourav ganguly biopic