South Indian ka Sabse Mehnga Hero: साउथ के ये सुपरस्टार्स फीस लेने के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को देते हैं टक्कर
South Indian ka Sabse Mehnga Hero – Highest paid south indian stars – south ke actor jo sabse jyada fee lete hai, bollywood stars ke barabar hai in south indian stars ki fee – साउथ सिनेमा की फिल्मों को पूरी दुनिया में हर जगह पसंद किया जाता है। जब से डबिंग आयी है तब से इन फिल्मों को देखने की तादाद में और इजाफा हुआ है। साउथ में अब पहले से बेहतर फिल्में बनती हैं। साउथ की कई फिल्मों का रीमेक बॉलीवुड ने भी किया है जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। साउथ की फिल्मों के साथ – साथ एक्टरों का क्रेज़ हिंदी भाषी इलाकों में पहले से काफी बढ़ गया है। साउथ में कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी फीस बॉलीवुड एक्टर्स से काफी ज़्यादा है चाहे वो रजनीकांत हो, प्रभास हो, थलापति विजय हो या फिर महेश बाबू। ये फीस लेने के मामले में सलमान, आमिर, अक्षय आदि एक्टर्स को टक्कर देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही साउथ के टॉप 5 एक्टर के बारे में बताएंगे जो फिल्मों के लिए भारी भरकम फीस लेते हैं।
South Indian ka Sabse Mehnga Hero – Highest paid south indian stars – highest paid South Indian Actors
थलापति विजय – Vijay
साल 2021 में आई तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के लिए एक्टर थलापति विजय ने 80 करोड़ रुपए लिए थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जैसे ही ये फिल्म हिट हुई तो विजय ने नील्सन दिलीप कुमार की फिल्म ‘बीस्ट’ के लिए 100 करोड़ रूपए लिए। इसके साथ ही वो साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हो गए।
Must Read: बॉलीवुड के सितारे जो राजनीतिक घरानों से रखते हैं ताल्लुक
प्रभास – Prabhas
बाहुबली से प्रभास की लोकप्रियता में बहुत ज़्यादा इज़ाफा हुआ है और इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए पहले 75 से 80 करोड़ रुपए लेते थे और साथ ही साथ फिल्म की कमाई का 10 फीसदी हिस्सा भी लेते थे। हाल ही में उन्होंने केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
South Indian ka Sabse Mehnga Hero
महेश बाबू – Mahesh Babu
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने मुरारी, ओक्काडू, अथूडू, पोकिरी, दूकुडू, व्यापारी जैसी हिट फिल्मे दी हैं। यही वजह है कि वो एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं और प्रोड्यूसर भी उन्हें ये रकम दे देते हैं क्योंकि उनकी फिल्में काफी अच्छा बिजनेस करती है।
Must Read:खाने के शौकीनों के लिए बॉलीवुड की पांच बेहतरीन फिल्में
South Indian ka Sabse Mehnga Hero
रजनीकांत – Rajinikanth
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत जिस फिल्म में होते हैं वो फिल्म वैसे ही हिट मानी जाती है। उनके फैन उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं। रजनीकांत हर फिल्म में 50 से 60 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। रजनीकांत ने फिल्म दरबार के लिए 90 करोड़ रुपए लिए थे।
Must Read: अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
South Indian ka Sabse Mehnga Hero, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें