केरल की इन जगहों पर लें स्पाइस प्लांटेशन घूमने का मज़ा
Spice plantations in Kerala in Hindi – भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है केरल। केरल की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। समुद्र, झरने, मसालों के बागान, पहाड़ आदि यहां सब कुछ देखने को मिलते हैं। यहां की हरियाली पहाड़ों को भी मात दे जाए। केरल में सबसे ज़्यादा फेमस मसालों के बागान हैं जिन्हें देखने दूर -दूर से लोग आते हैं, इसी के चलते इसे मसालों का राज्य कहा जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं केरल में आप कहां – कहां मसालों के बागान देख सकते हैं और स्पाइस प्लांटेशन कैसे बुक कर सकते हैं।
Spice plantations in Kerala in Hindi – स्पाइस प्लांटेशन टूर इन हिंदी – kerala mein spice plantation kahan dekh sakte hain
मुन्नार (Munnar)
- मुन्नार केरल के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है। ये समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर पश्चिमी घाट में स्थित है।
- यह जगह चाय के बागानों के लिए ही फेमस है। इसके साथ ही आप यहाँ स्पाइस प्लांटेशन, रबर प्लांटेशन भी देख सकते हैं। मसालों के खेत इस जगह को स्वर्ग बनाते हैं।
- मुन्नार में स्पाइस गार्डन बहुत फेमस है। मुन्नार कोचीन मार्ग पर कई स्पाइस गार्डन बने हुए हैं जिनका लुफ्त आप उठा सकते हैं। यहां पर मसालों की दर्जनों किस्मों के पौधे हैं।
- इसके साथ ही आप इन मसालों को वहां से खरीद भी सकते हैँ। यहां प्रवेश करने के लिए 100 रुपये का एंट्री टिकट लेना पड़ता है। इन मसालों के बारे में बताने के लिए आपको यहां गाइड भी मिल जाएगा, जो आपको मसालों के पौधों की पूरी जानकारी आपकी भाषा में देगा।
- यहां पहुंचने के लिए आप कोच्ची तक हवाई यात्रा कर सकते हैं। उसके बाद आप टैक्सी, कैब या बस से मुन्नार जा सकते हैं।
Read more: Five Best Places to Visit in Munnar
Spice plantations in Kerala in Hindi – Kerala spice plantation tour
वायनाड (Wayanad Kerala)
- वायनाड अपने मसालों के बगीचों के लिए जाना जाता है। यहां आप कॉफी के बागान भी देख सकते हैं। यहां काली मिर्च, सुपारी, लौंग, इलायची आदि की खेती की जाती है।
- इन बगीचों में घूमते हुए आप बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे। इसके साथ ही यहां जंगली हाथी बायसन, सांभर, हिरण भी देखने को मिलेंगे।
- यहां पहुंचने के लिए कोझिकोड, वायनाड सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन है। यहां आकर आप टैक्सी कर सकते हैं या बस से वायनाड पहुंच सकते हैं।
थेक्कड़ी (Thekkady)
- थेक्कड़ी अपने मसालों के बागानों के लिए फेमस है। यह जगह लौंग, दालचीनी, काली मिर्च, जायफल और इलाइची के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
- आप यहां की हरियाली का लुफ्त उठाते हुए बागानों की सैर कर सकते हैं। थेक्कडी के मसालों के बगीचों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यहां ज़रूर आएं।
jaaniye kerela mein spice plantation kahan dekh sakte hain
Read more: Best Five Places to Visit in Thekkady
Spice plantations in Kerala in Hindi – Kerala spice plantation tour
देवीकुलम (Devikulam)
- देवीकुलम केरल का बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन है, जहां चाय के बागान और मसालों के बागान देखने को मिलते हैं। ये मसालों की खेती के लिए जाना जाता है।
- यह समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
- देवीकुलम अपनी पहाड़ियों, झरनों और मसालों के बागानों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां कई तरह के मसालों के बागान देखने को मिल जाएंगे।
kerala mein spice plantations kaise book karein
पेरियार नेशनल पार्क केरल – Periyar National Park Kerala
- पेरियार छुट्टियां बिताने के लिए एक अच्छी जगह है। पेरियार नेशनल पार्क में आप राफ्टिंग का मज़ा ले सकते हैं।
- इसके साथ ही मसालों के बागानों में घूमकर वहां का आनंद ले सकते हैं।
Read more : आपका दिल खुश कर देगी केरल की ये खूबसूरती, यहां घूमने का है कुछ अलग ही मज़ा
अगर आप इन जगहों पर जाना चाहते हैं और घूमने के लिए स्पाइस प्लांटेशन की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप इस ई-मेल contact@tentaran.com पर इसकी सारी जानकारी ले सकते हैं।
Read more stories like Spice plantations in Kerala in Hindi , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।