IPL 2019 SRH vs KKR 38th Match –KKR से SRH की होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मैच
आईपीएल मैच SRH vs KKR 38th Match – आईपीएल 2019 का 38वाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच होगा। केकेआर की टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। ये दोनों टीमें पहले भी एक दूसरे को टक्कर दे चुकी हैं। 24 मार्च को इन दोनों टीमों की पहली टक्कर हुई थी अब ये दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद जहां आईपीएल सीज़न12 के आठ मैच खेल चुकी है। वहीं केकेआर ने अब तक 9 मैच खेले हैं। तो जानिए मैच से पहले का प्रीव्यू।
SRH vs KKR के बीच होगी टक्कर
- 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से केकेआर से भड़ेगी। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
- शाम 4 बजे से मैच शुरु होगा और इसका टॉस 3.30 पर होगा।
- इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों टीमे पहले भी एक दूसरे से टकरा चुकी हैं। दोनों ही टीमो के खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज और बॉलर हैं। ऐसे में एक दूसरे को टक्कर देना दोनों टीमों के लिए बहुत ही चुनौती भरा होगा।
Must Read: जानें आईपीएल 12 में टीमों के कोच,कप्तान और मालिकों के बारे में
SRH vs KKR के बीच हुए पिछले मैच का परिणाम
- आईपीएल 12वें सीजन का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडेन गार्डंस में खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 182 रनों के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रखा था, जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल कर लिया था।
- कोलकाता की ओर से खेलते हुए आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की तूफानी पारी खेली। इस तूफानी पारी की बदौलत आंद्रे रसेल ने टीम को जीत दिलाई।
- वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वार्नर ने 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रनों की दमदार पारी खेली, विजय शंकर ने 24 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टॉ ने 39 रनों का योगदान दिया।
- इस दमदार पारी के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई और केकेआर से हार गई।
- अब सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर से मैच जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी साथ ही एक अलग रणनीति तय करनी होगी। तभी वो केकेआर को मात दे पाएगी।
Must Read: जानें, क्या रहेगा आईपीएल 2019 के पहले दो हफ़्तों का शेड्यूल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी
- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम , टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी
- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभम गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इन चैनल्स पर देख पाएंगे मैच
- मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में किया जाएगा।
- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।
Must Read: इन गेंदबाज़ों ने जीती आईपीएल में पर्पल कैप
To read more stories like आईपीएल मैच SRH vs KKR 38th Match, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.