SRH vs RR 2021 Highlights: IPL 2021 Hyderabad vs Rajasthan Yesterday Match Result Scorecard Man of the Match
SRH vs RR 2021 Highlights: IPL 2021 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Yesterday Match Result Scorecard Man of the Match – SRH vs RR 2021, SRH vs RR 2021 highlights, SRH vs RR man of the match, SRH vs RR yesterday match, SRH vs RR 2021 scorecard, SRH vs RR scorecard
सनराइज़र्स हैदराबाद से 7 विकेट से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ की राह हुई बहुत मुश्किल। चलिए आपको बताते हैं Rajasthan Royals road to playoff becomes very difficult after losing to Sunrisers Hyderabad by 7 wickets के बारे में ।
SRH vs RR 2021 Highlights
आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे दी। हैदराबाद ने 165 रनों के लक्ष्य को जेसन रॉय की 42 गेंदों में 8 चौंको और 1 छक्के की मदद से खेली गए 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसकी वज़ह से उन्हें मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। ये रॉय का हैदराबाद की तरफ़ से पहला मैच था और वो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी खेल चुके हैं। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन की नाबाद 41 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी जिसमें उन्होंने 5 चौंके और एक छक्का लगाया। जिसके कारण हैदराबाद यह मैच 18.3 ओवरों में जीत गया। इस हार से राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता और मुश्किल हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान की टीम की तरफ़ से कप्तान संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 7 चौंको और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 23 गेंदों में 5 चौंको और एक छक्के की मदद से 36 रन की अच्छी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाज़ों की वज़ह से राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाज़ी की बात करें तो हैदराबाद की तरफ़ से सिद्धार्थ कॉल ने 4 ओवर में 36 रन देकर सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके। आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को10 मैचों में ये सिर्फ़ दूसरी जीत मिली है और इस जीत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ 10 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर खिसक गयी है।
Must Read:Orange Cap in IPL 2021
SRH vs RR 2021 Highlights
इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हमने एक अच्छा स्कोर बनाया था और विकेट पर गेंद थोड़ा रूककर भी आ रही थी। हां, हमें 10 या 20 रन और अधिक बनाने चाहिए थे। अंतिम ओवर से काफ़ी फर्क पड़ गया ऐसा आप कह सकते है और हमें अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों पर ध्यान देने की ज़रूरत है और हमें हर गेंद पर अपना बेस्ट देकर दिखाना होगा।
Must Read:Purple Cap in IPL 2021
SRH vs RR 2021 Highlights
राजस्थान के ख़िलाफ़ मिली इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, काफ़ी समय बाद कुछ अच्छा लग रहा है। हमने अपने प्रदर्शन में काफ़ी सुधार करके दिखाया है। आज खिलाड़ियों का रोल क्या रहेगा ये उन्हें पहले से ही बता दिया गया था और रिजल्ट हमारे हक में गया। मैं युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते हुए देखना चाह रहा था और अंतिम दो ओवर हमारे लिए बहुत मायने रखते थे। संजू ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करके दिखाई लेकिन हमने भी उन्हें एक ऐसे स्कोर नहीं बनाने दिया। जिसे हम हासिल ना कर सके। विलियमसन ने जेसन रॉय की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा, ”रॉय ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया और उन्हें मौक़ा नहीं मिल पा रहा था लेकिन वह हमेशा से इस मौके के लिए तैयार थे।
Must Read:IPL Points Table 2021 List
SRH vs RR 2021 Highlights जैसी और भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।