श्रीदेवी की मौत की असली वजह आई सामने
Sridevi Death – श्रीदेवी की मृत्यु से अभी तक उनके फैंस और बॉलीवुड उभरा भी नहीं था, कि अब उनसे ज़ुडी एक और बड़ी खबर सामने आई है। श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई के जुमेराह एमिरेट्सहोटल में हुई थी। दुबई की पुलिस ने जांच के वक्त बताया था, कि श्रीदेवी की मृत्यु बाथटब में डूबने से हुई थी।जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पति बोनी कपूर को सोप दिया गया था।लेकिन अब उनकी मृत्यु से जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।
आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व एसीपी वेदभूषण ने श्रीदेवी की मौत को संदिग्ध बताते हुए । कई सारे सवाल खड़े कर दिए है । वेदभूषण कहते हैं कि ‘पुलिस जब जांच करती है तो सबसे पहले पता लगाने की कोशिश करती है, कि मौत से फायदा किसको हो सकता है? अगर श्रीदेवी की मौत हो जाती है तो उनकी प्रॉपर्टी किसे मिलेगी? मौत के बाद इंश्योरेंस कौन क्लेम करेगा? पुलिस ने आखिर इस एंगल को लेकर कभी जांच ही नहीं की’।
सौरभ गांगुली की बनाने जा रहे बायोपिक प्रोड्यूसर एकता कपूर
दरअसल कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था, कि ओमान में श्रीदेवी के नाम पर 240 करोड़ का बीमा हुआ था और उसके क्लेमके लिए श्रीदेवी की मौत दुबई में होनी बहुत ज़रूरी थी।हाल ही में वेदभूषण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताई थी। अब वेदभूषण का कहना है, कि श्रीदेवी की मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ भी हो सकता है क्योंकि दुबई में दाऊद की काफी अच्छी पकड़ है और दुबई के प्रिंस के परिवार के साथ भी दाऊद के काफी अच्छे रिश्ते हैं। अपने बयान के मुताबिक और अपने शक को दूर करने के लिए वेदभूषण एक रात उस होटल में भी रूके थे। जहां श्रीदेवी की मृत्यु हुई थी। उन्होंने बताया कि जुमेराह एमिरेट्स होटल दाऊद का होटल है। ऐसे में दाऊद के लिए मर्डर को नेचुरल डेथ साबित करना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
श्रीदेवी की मौत से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Sridevi Death, Sridevi, Sridevi family, Sridevi Daughter.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Sridevi Death