इन सितारों ने शादी के बाद पाया बॉलीवुड में स्टारडम
Stars who got married before they became famous – बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले ही शादी कर ली थी। शादी के बाद इन्होंने अपना स्टारडम हासिल किया। इस लिस्ट में आमिर खान, आयुष्मान खुराना से लेकर शाहरुख़ तक का नाम शामिल है। तो चलिए आज आपको ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पहले शादी की और बाद में करियर बनाया।
आयुष्मान खुराना
- आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से किया था। इस फिल्म से इन्हें बहुत फेम मिला और दर्शक इनके फैन बन गए। इसी फिल्म से इन्होंने कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना शुरु किया।
- मगर आयुष्मान ने डेब्यू से पहले ही 2011 में अपने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी।
- जिस समय इन्होंने शादी की उस समय ये बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे थे। अब आयुष्मान खुराना के दो बच्चे हैं।
- फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो जॉकी थे और साल 2004 में एमटीवी रोडीज़ का दूसरा सीज़न जीतने के बाद उन्होंने एंकरिंग करना शुरू किय।
अर्जुन रामपाल – Stars who got married before they became famous
- अर्जुन ने साल 1998 में मिस इंडिया और सुपर मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी, शादी के वक्त अर्जुन मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बना रहे थे।
- साल 2001 में इन्होंने फिल्म ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ से फिल्मों में डेब्यू किया।
- अर्जुन ने ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ से पहले मोक्ष फिल्म में काम किया था मगर यह इस फिल्म के बाद में रिलीज़ हुई।
- 28 मई 2018 से मेहर और अर्जुन एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, इन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।
Must read :क्या आप जानते हैं फैशन आइकॉन करीना कपूर को एक्टिंग के अलावा और क्या- क्या पसंद है?
चित्रांगदा सिंह
- चित्रांगदा ने शादीशुदा होने के बहुत वक़्त बाद बॉलवुड में एंट्री ली। चित्रांगदा ने साल 2001 में गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की थी।
- शादी के करीब दो साल बाद फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के उनको बॉलीवुड में स्टारडम मिला।
शाहरुख खान – Stars who got married before they became famous
- बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान ने गौरी से 1991 में ही शादी कर ली थी।
- जब बॉलीवुड में शादी को करियर का समापन (The end) समझा जाता था, उस वक़्त किंग खान ने अपनी सफलता (success) से नयी मिसाल कायम की।
- अपना डेब्यू साल 1992 में फिल्म दीवाना से किया। डेब्यू फिल्म से पहले किंग खान छोटे पर्दें पर टीवी सीरियल ‘फौजी’ में काम रहे थे|
Must read- शाहरुख खान की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
आमिर ख़ान
- थ्री इडियट, रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्में देने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान का नाम भी इस लिस्ट में है|
- आमिर ने अपनी पड़ोसी रीना दत्ता से 18 अप्रैल,1986 में भागकर शादी की थी और 1988 में फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ की।
- ये फिल्म सुपरहिट रही और आमिर को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरूष कलाकार का पुरस्कार मिला और यहां से शुरु हुआ आमिर का बॉलीवुड में स्टारडम।
- इसके बाद उन्होंने फिल्म राजा हिंदुस्तानी, लव लव लव, दिल जैसी कई सुपहिट फिल्में की। तब से लेकर अब तक इनका बॉलीवुड में स्टारडम बरकरार है।
Must read- Some lesser known facts about Mr Perfectionist Aamir Khan
सैफ अली खान – Stars who got married before they became famous
- साल 1992 में सैफ ने अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ और अमृता की उम्र के बीच में बारह वर्ष का अंतर था।
- उनका बॉलीवुड डेब्यू भी उसी साल 1992 में फिल्म परंपरा से हुआ। इसके बाद इन्होंने पहला नशा, ये दिल लगी, आशिक आवारा जैसे कई सुपहिट फिल्मों में काम किया। आशिक आवारा के लिए इनको फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ प्रथम अभिनय पुरस्कार दिया गया।
Must read- Interesting facts about Kareena Kapoor and Saif Ali Khan
Must read :वो खूबसूरत जोड़ियां जो नहीं चढ़ी तलाक की भेंट, लेकिन रहते हैं एक दूसरे से अलग
Read more stories like stars who got married before they became famous, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।