बॉलीवुड की ये हसीनाएं फिल्मों में रहीं सुपरहिट लेकिन टीवी पर हुईं फ्लॉप
superhit bollywood actresses flop on tv– बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में सफलता पाकर छोटे पर्दे पर हाथ आज़माया। लेकिन उनको छोटे पर्दे पर कोई खास सफलता नहीं मिली।
आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताएंगे जो फिल्मों में रहीं सुपरहिट लेकिन छोटे पर्दे पर अपना जादू नहीं चला पाईं।
करिश्मा कपूर
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का। करिश्मा ने ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘बीवी नंबर 1’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
- एक से बढ़कर एक हिट देकर करिश्मा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन जब इन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा तो उनका जादू वहां नहीं चला।
- करिश्मा ने साल 2003 में ‘करिश्मा- द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’ टीवी सिरियल में काम किया। इस सीरियल में इन्होंने लीड रोल प्ले किया था। मगर ये सीरियल फ्लॉप रहा और करिश्मा ने दोबारा से बॉलीवुड में एंट्री कर ली।
ये भी पढ़ें- सगाई के बाद टूटा इन सितारों का रिश्ता, फिर किसी और से रचाई शादी
रवीना टंडन
- रवीना टंडन ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं। आज भी इन्हें फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
- अपने समय में ये टॉप हिरोइनों की लिस्ट में शामिल थीं। साल 2004 में इन्होंने टीवी पर डेब्यू किया और सीरियल साहिब, बीवी और गुलाम में नज़र आईं।
- सीरियल में रवीना ने लीड रोल प्ले किया था। लेकिन दर्शकों ने इस सीरियल को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया।
superhit bollywood actresses flop on tv – सोनाली बेंद्रे
- साल 2015 में ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल से सोनाली ने पहली बार डेली सोप से टीवी पर डेब्यू किया।
- सीरियल में सोनाली के साथ अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री लीड रोल में थे। अच्छी कास्ट होने के बाद भी सोनाली का जादू छोटे पर्दे पर नहीं चला।
- सीरियल को इतनी कम टीआरपी मिली कि उसे कुछ ही दिनों में ऑफएयर करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- ये सितारे टीवी पर हुए सुपरहिट, लेकिन बॉलीवुड में नहीं चला इनका जादू
भाग्यश्री
- फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हिट हुईं हीरोइन भाग्यश्री ने भी छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माई। टीवी शो ‘लौट आओ तृषा’ से इन्होंने टीवी पर अपना डेब्यू किया।
- ये सीरियल लाइफ ओके पर ऑनएयर किया गया था। लेकिन सीरियल को ज़्यादा पसंद नहीं किया गया।
- दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने की वजह से सीरियल को जल्द ही बंद कर दिया गया।
अमृता राव
- बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता ने हाल ही में फिल्म ‘ठाकरे’ में काम किया। फिल्म में अमृता को खूब पसंद किया गया। इनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई।
- इन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘जॉली एलएलबी’ और ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन जब इन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी किस्मत आज़माई तो वो उसमें सफल नहीं हो पाईं।
- अमृता ने सीरियल ‘मेरी आवाज़ ही पहचान है’ में लीड रोल प्ले किया था। लेकिन उनकी ये पारी दर्शकों को पसंद नहीं आई।
ये भी पढ़ें- इन स्टार्स ने बच्चों को गोद लेकर संवारी उनकी ज़िंदगी
For more stories like superhit bollywood actresses flop on tv, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.