Happy birthday Suresh Raina : Mr IPL Birthday images and life facts
Suresh Raina birthday photo images whatsapp status – Here are MR IPL Birthday images, quotes, wishes with images, and birthday wishes.
suresh raina birthday photo images whatsapp status – सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। रैना ने क्रिकेट के मैदान में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। 27 नवंबर 1986 को जन्मे रैना बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, साथ ही ज़रूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। रैना ने 18 साल की उम्र में ही भारत के लिए डेब्यू किया किया था। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें। suresh raina birthday images and life facts
Happy birthday suresh raina – suresh raina birthday images and life facts
- सुरेश रैना का जन्म 27 नवम्बर 1986 को मुरादनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ। ये बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, साथ ही ज़रूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
- उनके पिता सेना में रह चुके हैं। रैना का परिवार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का है।
- साल 2000 में रैना ने क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया और स्पोर्ट कॉलेज में दाखिल लिया। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश से अंडर-16 के कप्तान बने।
- साल 2002 में उनका सिलेक्शन अंडर-19 की टीम के लिए हुआ, जहां उन्होंने 2 अर्धशतक बनाये। उस समय उनकी उम्र मात्र 15 साल थी।
Must read- The Journey of India’s incredible limited overs player – Suresh Raina
suresh raina birthday photo images whatsapp status and Life facts
- इसके बाद अंडर-17 की टीम के साथ वे श्रीलंका के टूर पर गए और वहां से जीतकर वापिस लौटे।
- फरवरी 2003 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया, उस समय उनकी उम्र केवल 16 साल की ही थी। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 की टीम के साथ पाकिस्तान टूर किया। इस टूर्नामेंट में उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनकी नियुक्ति 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए की गयी।
- इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाये थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अकैडमी में प्रशिक्षण पाने के लिये उन्हें बॉर्डर-गावस्कर स्कालरशिप भी मिली थी।
- साल 2005 में इन्होंने दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ किया। अपना पहला टेस्ट मैच रैना ने जुलाई, 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला।
- पहला टी20 दिसंबर 2006 में जोहानिसबर्ग में खेला। रैना के वनडे करियर की शुरुआत बहुत निराशाजनक रही थी, लेकिन उनका टेस्ट करियर की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार रही।
- अपने डेब्यू टेस्ट में रैना ने दमदार शतक लगाया था। श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया।
Must read-Interesting Facts about Suresh Raina
suresh raina birthday photo images whatsapp status
-
- ये क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20I में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज रहे।
- रैना अपनी शानदार फील्डिंग के साथ – साथ अपने साथी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भारत को कई मैच भी जिताए।
- टी-20 इंटरनैशनल वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले ये भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
- अब तक रैना ने 18 टेस्ट में 48 के औसत से 768 रन बनाए हैं। इनमे एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
- 226 वनडे मैचों में उन्होंने 5615 रन बनाए। इनमे पांच शतक और 36 अर्धशतक हैं। भारत के लिए अब तक 78 टी20 मैच खेले और 18 के औसत से 1605 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
- 2011 में भारत ने वर्ल्डकप जीता था। इस वर्ल्डकप के दौरान रैना ने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं और वर्ल्ड कप को जिताने में अपना योगदान दिया था।
- इंडियन प्रीमियर लीग में ये चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस की ओर से मैदान में उतर चुके हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार प्रदर्शन में रैना ने अहम योगदान दिया है। आईपीएल में रैना ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खूब रन बनाए और शतक भी जड़े।
- सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका चौधरी से विवाह किया, जो मेरठ की रहने वाली हैं। इनकी एक प्यारी सी बेटी ग्रेसिया है। अपनी बेटी के नाम पर इन्होंने ग्रेसिया रैना फाउंडेशन की शुरुआत की।
- रैना क्रिकेट के अलावा संगीत में भी खास रुचि रखते हैं। इनके गाना गाते हुए कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।
suresh raina birthday photo images whatsapp status – Here are MR IPL Birthday images, quotes, wishes with images, and birthday wishes.
Suresh Raina Birthday Photo Whatsapp Status
Happy birthday Suresh Raina – Suresh Raina Birthday video
Suresh Raina Birthday Photo Whatsapp Status
Happy birthday Suresh Raina – Suresh Raina Birthday cake, wishes
suresh raina birthday photo images whatsapp status
suresh raina birthday photo images whatsapp status
Suresh Raina Birthday Photo Whatsapp Status
Must read – छक्कों की ‘हैट्रिक’ लगाने वाले हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
For more articles like suresh raina birthday photo images whatsapp status, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।