इन वीडियो में झलकती है सुशांत की ज़िंदादिली, सुशांत के बेस्ट हैप्पी मोमेंट्स
Sushant Singh Rajput ke happy moments – शायद किसी ने ठीक ही कहा है “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई”| ये कहावत सुशांत पर फिट बैठती है क्योंकि अचानक हुए सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि सुशांत इस दुनिया से जा चुके हैं। सुशांत ज़िंदादिली इंसान थे, हमेशा खुश रहने वाले व्यक्ति थे। आज हम आपको उनके कुछ हैप्पी मोमेंट्स दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी उनकी ज़िंदादिली का एहसास होगा।
Sushant singh Rajput ke happy moments
- सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता से की| इस शो में उनकी को स्टार अंकिता लोखंडे थी|
- कई सालों तक अंकिता और सुशांत रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
- बॉलीवुड में सुशांत ने ‘काई पो चे’ फिल्म से एंट्री मारी| पहली फिल्म ने ही सुशांत को लोकप्रिय स्टार बना दिया|
Must Read:Photos and videos of Sushant Singh Rajput
Sushant singh Rajput ke happy moments – सुशांत की सबसे अच्छी यादें और उनके बेस्ट मोमेंट्स
- सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे आखिरी फोटो अपनी माँ के साथ शेयर की थी| मां के साथ फोटो पोस्ट करते हुए सुशांत ने एक खूबसूरत सा इमोशनल नोट भी लिखा था|
- टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सुशांत के साथ अच्छे पलों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की और सुशांत को याद किया| इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा याद है (Remember…..?…♥️…..)
Must Read:Some lesser known facts about Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput ke happy moments
- सुशांत की बहन श्वेता ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया| इसमें सुशांत खुश नज़र आ रहे हैं| आप इस वीडियो में सुशांत को गिटार बजाते देख सकते हैं|
- सुशांत की फिल्म छिछोरे से एक खूबसूरत डायलॉग।
Sushant Singh Rajput ke happy moments
- यह खास वीडियो सुशांत के सबसे पहले शो पवित्र रिश्ता की है। शो में मानव का किरदार निभाकर वो हर घर की जान बन गए थे|
- सुशांत और कृति बहुत अच्छे दोस्त थे| आप देख सकते हैं दोनों एक साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं| यह वीडियो राब्ता फिल्म के प्रोमशन के समय का है|
Sushant Singh Rajput ke happy moments
- यह एक फैन बेस्ड वीडियो है| मगर आप इसमें सुशांत को जैकलीन के साथ मस्ती करते देख सकते हैं| कैसे वो समुंद्र में सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं| जैकलीन और सुशांत ने एकसाथ ड्राइव फिल्म में काम किया था|
- इस वीडियो में आप जैकलीन और सुशांत को एकसाथ डांस प्रैक्टिस में मस्ती करते हुए देख सकते हैं|
View this post on Instagram
I will always remember you this way.. hard working, caring, intelligent and full of passion 💔💔💔
Sushant Singh Rajput ke happy moments
- केदारनाथ फिल्म सुशांत की सुपरहिट फिल्मों में से एक है| इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान ने काम किया था| फिल्म की प्रमोशन के दौरान मस्ती करते हुए सारा और सुशांत|
- अंकिता ने बताया था कि कैसे वो पहली बार सुशांत से मिली और धीरे धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए| इस वीडियो में अंकिता ने सुशांत के बारे में काफी कुछ शेयर किया|
- देखिये कैसे सुशांत ने डांस रियलिटी शो के दौरान अंकिता को प्रपोज़ किया था|
Sushant Singh Rajput ke happy moments
- सुशांत को याद करते हुए उनके फैन ने एक वीडियो शेयर की| इस वीडियो में सुशांत सलमान खान और सारा अली के साथ नज़र आ रहे हैं| इस वीडियो में सुशांत शाहरुख़ खान के डायलॉग बोलते दिख रहे हैं|
- फिल्म एम.एस. धोनी के प्रोमशन के दौरान सुशांत क्रिकेट के धुरंधर धोनी के साथ मस्ती करते हुए|
- सुशांत अपने डॉगी फज के साथ खेलते हुए।
“If you remember me, then I don’t care if everyone else forgets.”#mylove #Fudge 💫❤️
~ Kafka on the Shore#murakami pic.twitter.com/LZAURReLg7— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 14, 2018
Must Read: जानिए छोटे पर्दे का सितारा सुशांत सिंह राजपूत कैसे बना बॉलीवुड का सुपरस्टार
Read more stories like; Sushant Singh Rajput Ke Happy Moments, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।