टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में नामीबिया को 9 विकेट से मात दी
T20 World Cup 2021 India vs Namibia Highlights – चलिए आपको बताते हैं Team India beat Namibia by 9 wickets in their last match of T20 World Cup के बारे में।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी लीग के मैच में भारत और नामीबिया आमने-सामने थे। बतौर कप्तान अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को 28 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत लिया।
T20 World Cup 2021 India vs Namibia Highlights
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नामीबिया की टीम ने इस मैच में तेज़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की लेकिन उसके बाद विकेट गिरते रहे और टीम ने 47 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए थे। टीम से कप्तान गेरार्ड इरास्मस (12 रन), डेविड वीजे (26 रन) और अंत में जैन फ्रीलिंक (15 रन) और रुबेन ट्रम्पलमैन (13 रन) पारियों की वजह से नामीबिया की टीम 20 ओवरों में 132 रन खड़ा कर पायी।
T20 World Cup 2021 India vs Namibia Highlights
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। वहीं अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और तेज़ गेंदबाज़ बुमराह ने 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को एक बार फिर लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी, दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
नामीबिया को पहला विकेट 10वें ओवर में मिला जब रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी करके मैच को 15.2 ओवर में ही जीत लिया। नामीबिया की तरफ से एकमात्र विकेट जैन फ्रीलिंक को मिला।
Must Read:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
T20 World Cup 2021 India vs Namibia Highlights
लोकेश राहुल 36 गेंदों में 54 रन और सूर्या ने 19 गेंदों में 25 रन बनाये और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे। भारत की इस वर्ल्ड कप में तीसरी जीत है लेकिन उनका सफर अब खत्म हो चुका है क्योंकि शुरूआती दो मैच पाकिस्तान और कीवी हारने के बाद टीम का सेमीफाइनल पहुंचना मुश्किल हो गया था और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने थे। दूसरी तरफ अफगान टीम को न्यूजीलैंड को हराना था। भारत ने तीनों मैच जीते लेकिन अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को नहीं हरा पायी।
Must Read:इन टीमों ने लगाए हैं टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा चौके
T20 World Cup 2021 India vs Namibia Highlights जैसी और भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।