T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights: पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से दी मात
T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights – चलिए आपको बताते हैं For the first time in the history of T20 World Cup, Pakistan beat India badly बारे में।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 12 के ग्रुप-2 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से बुरी तरह हार गयी। पहली बार हुआ है जब भारत आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में हारा हैं। इससे पहले दोनों देश आपस में 5 बार भिड़े थे और पांचों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद के. एल राहुल भी ज़्यादा देर नहीं रह पाए और वो भी 3 रन बनाकर चलते बनें। मुसीबत के समय भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली।
T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights
उनके अलावा ऋषभ पंत ने भी 30 गेंदों में 39 रन बनाये और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों ने 53 रन की साझेदारी कर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। कोहली और पंत की वजह से भारतीय टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पायी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी रहें उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 31 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया।
Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़
T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान बाबर आज़म के 52 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए जिसमे उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 6 चौकें और 3 छक्कों की बदौलत 79 रन नाबाद पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। इनकी पारियों की बदौलत पाकिस्तान टीम ने यह मैच 17.5 ओवरों में अपने नाम कर लिया। भारत का कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका। वर्ल्ड कप के किसी भी प्रारुप में पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारत को हराया है। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी बार 10 विकेट से जीत हासिल नहीं की थी। वहीं टीम इंडिया को पहली बार टी 20 क्रिकेट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी है।
Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights
इतनी बड़ी हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा हम टूर्नामेंट में इस तरह की शुरुआत बिल्कुल नहीं करना चाहते थे। हम अपनी प्लानिंग को ठीक से लागू नहीं कर सके। जीत का श्रेय पाकिस्तान की टीम को देना बनता है क्योंकि उसी वजह से हम मैच से बाहर हो गए। हमें जल्दी विकेट हासिल करने थे लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। दूसरी पारी के मुकाबले पहली पारी में विकेट काफी धीमा नज़र आ रहा था और इस कारण गेंद को ढंग से हिट नहीं कर पा रहे थे। हमनें 15-20 रन कम बनाये और इसके लिए हमें अच्छी शुरुआत करके दिखानी थी लेकिन पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने हमें वो मौका नहीं दिया। हम कह सकते हैं कि यहां हमें एक और स्पिनर खिलाने की ज़रूरत थी, लेकिन ओस के कारण यह प्लानिंग भी सफल नहीं होती। यह टूर्नामेंट का हमारा पहला मैच है आखिरी मैच नहीं है।
Must Read:जानिए किस टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं
T20 World Cup 2021 India vs Pakistan Highlights बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।