प्रो कबड्डी सीजन 7 का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा
Telugu Titans vs U Mumba Match Pro Kabaddi 2019- प्रो कबड्डी लीग के सीजन 7 का इंतजार हुआ खत्म। आज सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की टीम यू मुंबा से भिड़ेगी। प्रो कबड्डी लीग के नए सीजन में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेंट में दो-दो बार खेलेंगी। चलिए मैच से पहले जानिए प्रीव्यू।
Telugu Titans vs U Mumba के बीच होगा पहला मैच
- 20 जुलाई को प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 का पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा।
- दोनों के बीच ये मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
- दोनों टीमों के बीच दमदार टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबा के पास जहां फजल अत्राचली और सुरेंदर सिंह की जोड़ी है, तो वहीं टाइटंस के पास अबोजार मेघानी और विशाल भारद्वाज की जोड़ी है।
ये भी पढें: ये हैं प्रो कबड्डी लीग के अब तक के विनर्स
यू मुंबा टीम (U Mumba Team) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
- यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग में खेले गए अभी तक के सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी के चलते ये टीम अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम में शामिल है।
- ये टीम पहले और तीसरे सीजन में रनरअप रही है। वहीं दूसरे सीजन में उन्होंने खिताब पर कब्जा जमाया था। लेकिन सीजन 6 में ये टीम कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।
- पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर रहे कप्तान अनूप कुमार को टीम से बाहर कर दिया गया है।
- इनकी जगह अब इस सीजन में फजल अत्राचली को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीजन में ईरानी डिफेंडर फजल अत्राचली यू मुंबा टीम में कप्तान की भूमिका निभाएंगे और वह टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी भी होंगे।
- अत्राचली के पास लीग का काफी ज़्यादा अनुभव है और उनकी निडर डिफेंडिंग मुंबा के लिए काफी अहम होगी।
- इनके साथ- साथ संदीप नरवाल से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ऑलराउंडर संदीप डिफेंस में टैकल करने के लिए जाने जाते हैं। अब ये टीम अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढें: जानिए प्रो कबड्डी 2019 सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
- तेलुगू टाइटंस ने भी प्रो कबड्डी लीग में खेले गए 6 सीजन में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस बार टीम में सिद्धार्थ देसाई को शामिल किया गया है।
- सिद्धार्थ ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसी के चलते इनकी सबसे बड़ी बोली लगाते हुए इन्हें 1 करोड़ 45 लाख रूपए में खरीदा गया है।
- पिछले सीजन में सिद्धार्थ ने 200 से ज़्यादा रेड प्वाइंट हासिल किए थे। यदि ये इस बार भी अपने उसी प्रदर्शन को दोहराते हैं तो फिर टाइटंस का भाग्य इस सीजन में बदल सकता है।
- जहां सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया है, तो वहीं टीम के पोस्टर ब्वॉय राहुल चौधरी को रिलीज किया है।
- इसके साथ ही विशाल भारद्वाज और अबोज़ार मेघानी जैसे कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है।
- डिफेंस को और मजबूत बनाने के लिए टाइटंस ने अनुभवी सी. अरुन को 10 लाख रूपए में खरीदा। अब जीत के लिए टीम को सिर्फ इन्ही खिलाड़ियों से उम्मीद हैं।
ये भी पढें: यहां देखें प्रो कबड्डी लीग सीज़न-7 का पूरा शेड्यूल
हेड टू हेड रिकॉर्ड- तेलुगू टाइटंस Vs यू मुंबा (Telugu Titans Vs U Mumba)
- प्रो कबड्डी लीग में अब तक तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा की टीमें 10 बार आमने सामने आ चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है।
- जहां तेलुगू की टीम चार मुकाबले जीती है, वहीं चार ही मैच में मुंबा भी जीती है। दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई हुए हैं।
कहां देख सकते हैं मैच ( For Live Match)
- इस मैच का प्रसारण आप शाम 7.30 बजे स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी।
ये भी पढें: जानिए कौन है प्रो कबड्डी लीग के टीम मालिक, कप्तान और कोच
यू मंबा टीम के खिलाड़ी (U Mumba Squad 2019 )
- अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह। अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
तेलुगू टाइटंस टीम के खिलाड़ी (Telugu Titans Squad 2019)
- अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं, आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
ये भी पढें: जानिए प्रो कबड्डी लीग के बेस्ट खिलाड़ियों के बारें में
For more articles like telugu titans vs u mumba match pro kabaddi 2019,ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।