Tim David Biography in Hindi : आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते नज़र आएंगे टिम डेविड, जानिए कैसे की करियर की शुरुआत
Tim David Biography in Hindi – इण्डियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसने देश विदेश के खिलाड़ियों को एक ही जगह पर खेलने का मौका दिया है| देश विदेश के न जाने कितने खिलाड़ियों ने आइपीएल में अपने खेल का लोहा मनवाया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम है टिम डेविड जो विदेशी खिलाडियों की गिनती में आते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी टिम डेविड आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ खेलते नज़र आएंगे। तो आइये आज हम आपको टिम डेविड के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Tim David biography in hindi
ऑस्ट्रेलियाई मूल के टिम डेविड वास्तव में सिगांपुर की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हैं| भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिम डेविड का नाम भले ही नया हो परन्तु टिम डेविड ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सी श्रंखलाओं में हिस्सा लिया है| आईपीएल 2022 के लिए टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया|
Tim David biography in hindi
टिम डेविड का व्यक्तिगत परिचय
टिम डेविड का जन्म 16 अक्टूबर 1996 को सिगांपुर में हुआ। टिम के पिता रोड डेविड पेशे से एक इंजीनियर हैं जो अपने काम की वजह से साल 1990 के आसपास ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर में शिफ्त हो गये थे लेकिन आर्थिक मंदी के कारण उन्हें दोबारा से ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा|
Must Read: जानिए बेहतरीन बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत
Tim David biography in hindi
नाम – टिमोथी हेज डेविड
जन्मदिन – 16 अक्टूबर 1996
जन्मस्थान- सिंगापुर
पिता का नाम- राड डेविड
बल्लेबाज़ी शैली- दांये हाथ के बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैली- दांये हाथ के मध्यम गेंदबाज़
खेली गई टीम – वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन, पर्थ स्कोचर्स, होबार्ट हेरिकेन्स, लाहौर कलैंडर्स
Must Read: जानिए क्रिकेटर शाहरुख खान की लाइफ के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Tim David biography in hindi
टिम डेविड क्रिकेट करियर
- टिम डेविड को 2019 में 2018-19 के अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 वर्ल्ड कप के एशिया क्वालीफायर के क्षेत्रीय टूर्नामेंट के पहले प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर की टीम में चुना गया था| बाद में उन्होंने सिंगापुर की टीम के लिए 2019 में अपना डेब्यू किया|
- ऑलराउंडर टिम ने अपने बेहतरीन खेल से काफी सारे रिकॉर्ड भी बनाए जैसे कि उन्होंने अबतक अपने 85 मैचों में 1908 रन बनाए हैं जिसमें ९ अर्धशतक भी शामिल हैं|
- बिग बैग बैस लीग सीज़न 2017-18 में टिम ने पर्थ स्कोचर्स के लिए अपना पहला मैच खेला और 2020-21 में टिम ने आइपीएल में पदार्पण किया|
- साल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें मुम्बई इंडियन्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा|
Tim David biography in hindi
टिम डेविड के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी
- टिम डेविड अपने अबतक के करियर में कभी डक आउट नहीं हुए|
- टिम डेविड ने एक ही पारी में सात छक्के लगाये जो उनके करियर के सबसे ज़्यादा छक्के हैं|
- टिम डेविड के पास ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की दोहरी नागरिकता है|
Must Read: जानें, किंग ऑफ स्विंग वैभव अरोड़ा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
Tim David Biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।