Tokyo Olympics India Schedule 2021: जानें टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का पूरा शेड्यूल

Please follow and like us:

Tokyo Olympics India Schedule 2021 – Tokyo Olympics India full schedule in hindi – टोक्यो ओलंपिक्स का आगाज़ हो चुका है और स्पोर्ट्स का यह मेगा इवेंट 8 जुलाई तक चलेगा। इस बार भारत की ओर से 125 से ज़्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पहली बार भारत का इतना बड़ा दल ओलंपिक में खेलने आया हैं। इस बार विनेश फोगाट, सिंधु , बजरंग पुनिया दीपिका कुमारी, नीरज चोपड़ा जैसे बड़े खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें होंगी क्योंकि ये खिलाड़ी मेडल्स के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अबतक ओलंपिक में भारत 28 मेडल ही जीत पाया है जिसमे 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं। इस ओलंपिक्स में भारत अपनी मेडल टैली में सुधार करना चाहेगा। अब इसको लेकर हम आपको बताएंगे की टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों के मैच किसी दिन किस समय पर होंगे। जिससे कि आप भारतीय खिलाड़ियों हौंसला बढ़ा सकें।tokyo olympics india schedule 2021

Tokyo Olympics India Schedule 2021 – Tokyo Olympics India full schedule in hindi

23 जुलाई

तीरंदाजी 

23 जुलाई को सुबह 5:30 बजे: वूमेंस इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड में दीपिका कुमारी खेलती हुई दिखाई देंगी।

सुबह 9:30 बजे: अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय मेंस  इंडिविजुअल क्वालिफिकेशन राउंड में नज़र आएंगे।

24 जुलाई 

सुबह 6:00 बजे: मिक्स्ड टीम एलिमिनेशन में आपको दीपिका कुमारी और अतानु दास आपको खेलते हुए दिखाई देंगे।

26 जुलाई 

सुबह 6:00 बजे: मेन्स टीम एलिमिनेशन में अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय खेलेंगे

27 जुलाई से 31 जुलाई 

सुबह 6:00 बजे: मेंस और वूमेंस इंडिविजुअल एलिमिनेशन मैच होंगे और दोपहर 1:00 बजे  मेडल के लिए खिलाड़ी लड़ेंगे।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

एथलेटिक्स 

30 जुलाई 

सुबह 5:30 बजे: पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट में अविनाश साबले आपको दौड़ते हुए नज़र आ जायेंगे।

सुबह 7:25 बजे: मेंस की 400 मीटर हर्डल्स राउंड 1 हीट में एमपी जाबिर आपको दिखाई देंगे।

सुबह 8:10 बजे: वूमेंस100 मीटर राउंड 1 हीट में दुती चंद दिखाई दिखाई देंगी। क्या वो ओलंपिक में मेडल जीतने का अपना सपना पूरा कर पाएंगी ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

शाम 4:30 बजे: मिक्स्ड 4 * 400 मीटर रिले राउंड 1 हीट होगा जिसमें एलेक्स एंटनी, सार्थक भांबरी, रेवती, वीरमणि, सुभा वेंकटेशन शामिल हैं।

31 जुलाई

सुबह 6:00 बजे: वूमेंस डिस्कस थ्रो में क्वालिफिकेशन के लिए सीमा पुनिया, कमलप्रीत कौर लड़ती हुई दिखाई देंगी।

दोपहर 3:40 बजे: मेंस लॉन्ग जंप में क्वालिफिकेशन के लिए एम श्रीशंकर होंगे।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

दोपहर 3:45 बजे: वूमेंस का100 मीटर सेमीफाइनल दुती आपको दिख सकती है अगर वो क्वालीफाई कर जाती है।

शाम 6:05 बजे: मिक्स्ड 4 * 400 मीटर रिले फाइनल में एलेक्स एंटनी, सार्थक भांबरी, रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन – यदि क्वालीफाई कर पाते हैं तो

1 अगस्त
शाम 5:35 बजे:  मेंस की 400 मीटर हर्डल रेस का सेमीफाइनल होगा (एमपी जाबिर – अगर क्वालीफाई कर पाते हैं तो )

Must Read:जानें टोक्यो ओलंपिक्स में अब तक कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

2 अगस्त
सुबह 6:50 बजे :मेंस लॉन्ग जंप का फाइनल होगा और एम श्रीशंकर दिखाई दे सकते हैं अगर वो क्वालीफाई कर जाते हैं। सुबह 7:00 बजे: वूमेंस 200 मीटर राउंड 1 हीट स्टार स्प्रिंटर दुती आपको दौड़ती हुई नज़र आएंगी।

दोपहर 3:55 बजे: वूमेंस का 200 मीटर सेमीफाइनल होगा (दुती चंद – अगर क्वालीफाई करती हैं)

शाम 4:30 बजे: वूमेंस डिस्कस थ्रो फाइनल होगा (सीमा पुनिया, कमलप्रीत कौर – अगर क्वालीफाई कर जाए )

शाम 5:45 बजे: मेंस का 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल होगा। अगर अविनाश साबले क्वालीफाई कर पाते है तो वो आपको दिखाई देंगे।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

3 अगस्त

सुबह 5:50 बजे : वूमेंस जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन (अन्नू रानी)

सुबह 8:50 बजे:  मेंस 400 मीटर हर्डल रेस का फाइनल होगा (एमपी जाबिर – क्वालीफाई कर पाते हैं तो )

दोपहर 3:45 बजे: मेंस शॉट पुट क्वालिफिकेशन (तेजिंदर पाल सिंह तूर )

शाम 6:20 बजे: वूमेंस का 200 मीटर फाइनल (दुती चंद – अगर क्वालीफाई कर पाती है तो)

4 अगस्त
सुबह 5:35 बजे: मेंस जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन इसमें देश की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा और उनका साथ देते हुए शिवपाल सिंह आपको अपना  दम दिखाते हुए नज़र आएंगे।

5 अगस्त
सुबह 7:35 बजे: मेन्स शॉट पुट फाइनल (तेजिंदर पाल सिंह तूर -अगर क्वालीफाई कर सकते हैं तो )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

दोपहर 1:00 बजे: मेंस की 20 किमी रेस वॉक फाइनल (केटी इरफान, संदीप कुमार, राहुल रोहिला देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश करेंगे।

अगस्त 6
रात के 2:00 बजे:  मेंस 50 किमी रेस वॉक फाइनल (गुरप्रीत सिंह)

दोपहर 1:00 बजे: वूमेंस 20 किमी रेस वॉक फाइनल में भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी अपना दम दिखाएंगी।

शाम 4:55 बजे: मेंस  4 * 400 मीटर राउंड 1-हीट (अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, नूह निर्मल टॉम,मोहम्मद अनस याहिया)

सुबह 5:20 बजे: वूमेंस जेवलिन थ्रोअर फाइनल में अन्नू रानी हो सकती है अगर वो इसके लिए क्वालीफाई कर जाए।

7 अगस्त
शाम 4:30 बजे: मेंस जेवलिन थ्रोअर फाइनल (नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह – अगर क्वालीफाई करते हैं)
शाम 6:20 बजे: मेंस  4 * 400 मीटर रिले फाइनल (अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, नूह निर्मल टॉम, मुहम्मद अनस याहिया – यदि क्वालीफाई करें )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

बैडमिंटन

24 जुलाई
सुबह 8:50 बजे : मेन्स डबल्स ग्रुप स्टेज – ग्रुप ए में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम ली यांग/वांग ची-लिन के बीच मैच होगा।

सुबह 9:30 बजे: मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – ग्रुप डी में साई प्रणीत बनाम जि़ल्बरमैन मिशा लड़ते हुए दिखाई देंगे।

25 जुलाई

सुबह 7:10 बजे: मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – ग्रुप जे  में पीवी सिंधु का सामना पोलिकारपोवा केन्सिया से होगा।

26 जुलाई से 29 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: पीवी सिंधु, साई प्रणीत, सात्विकसाईराज, रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी के मैच होंगे।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

29 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: मेंस डबल क्वार्टर-फाइनल (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी – अगर क्वालीफाई करते हैं)

30 जुलाई
सुबह 5:30 बजे: वूमेंस सिंगल क्वार्टर-फाइनल (पीवी सिंधु – अगर क्वालीफाई कर पाती हैं तो)

दोपहर 12:00 बजे: मेंस डबल सेमीफाइनल (सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी – अगर क्वालीफाई कर सकते हैं तो)

31 जुलाई
सुबह 5:30 बजे: मेंस सिंगल क्वार्टर-फाइनल (साई प्रणीत – यदि क्वालीफाई करते हैं)

दोपहर 2:30 बजे: वूमेंस सिंगल सेमीफाइनल (पीवी सिंधु – यदि क्वालीफाई करती हैं)

दोपहर 2:30 बजे: मेन्स डबल्स फाइनल (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी – अगर क्वालीफाई करते हैं)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

1 अगस्त

9:30 बजे सुबह: मेंस सिंगल सेमीफाइनल- (साई प्रणीत – यदि क्वालीफाई करते हैं)

शाम 5:00 बजे: वूमेंस सिंगल फाइनल (पीवी सिंधु – अगर क्वालीफाई करती है)

Must Read:जानिए स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की कहानी, कैसे बनें एथलीट

2 अगस्त

शाम  4:30 बजे: मेंस सिंगल फाइनल (साई प्रणीत – यदि क्वालीफाई करते हैं)

बॉक्सिंग 

24 जुलाई

सुबह 8:00 बजे: वूमेंस वेल्टरवेट राउंड ऑफ 32 (लवलीना बोरगोहेन)

सुबह 9:54 बजे: मेन्स वेल्टरवेट राउंड ऑफ 32 (विकास कृष्ण)

25 जुलाई

सुबह 7:30 बजे:वूमेंस फ्लाईवेट राउंड ऑफ 32 (मैरी कॉम)

सुबह 8:48 बजे: मेंस का लाइटवेट राउंड ऑफ 32 (मनीष कौशिक)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

26 जुलाई

सुबह 7:30 बजे: मेंस का फ्लाईवेट राउंड ऑफ 32 (अमित पंघाल)

सुबह 9:06 बजे: मेंस मिडिलवेट राउंड ऑफ 32 (आशीष कुमार)

27 जुलाई

सुबह 7:30 बजे: मेंस वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 (विकास कृष्ण – अगर क्वालिफाई कर जाए तो)

सुबह 9:36 बजे: वूमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 32 (सिमरनजीत कौर)

सुबह 10:09 बजे: वूमेंस का वेल्टरवेट राउंड ऑफ 32 (लवलीना बोरगोहेन – अगर क्वालीफाई करती हैं )

28 जुलाई

सुबह 8:00 बजे: वूमेंस मिडलवेट राउंड ऑफ 16 (पूजा रानी)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

29 जुलाई

सुबह 7:30 बजे:मेंस मिडिलवेट राउंड ऑफ 16 (आशीष कुमार – अगर क्वालीफाई करते हैं)

सुबह 8:33 बजे: मेंस सुपर हैवीवेट राउंड ऑफ 16 (सतीश कुमार)

सुबह 9:36 बजे: वूमेंस फ्लाईवेट राउंड ऑफ 16 (मैरी कॉम – अगर वो क्वालीफाई करती है तो )

30 जुलाई

सुबह 7:30 बजे: वूमेंस लाइटवेट राउंड ऑफ 16 (सिमरनजीत कौर – यदि क्वालीफाई करती हैं)

31 जुलाई से 8 अगस्त: ऑल केटेगरी (फाइनल राउंड और मेडल मैच – यदि बॉक्सर क्वालीफाई करते हैं)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

शूटिंग 

27 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन मैच (सौरभ चौधरी / मनु भाकर और और अभिषेक वर्मा/यशस्विनी सिंह देसवाल – यदि योग्य हों)

सुबह 9:45 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेश (दिव्यांश सिंह पंवार / इलावेनिल वालारिवन और दीपक कुमार/अंजुम मौदगिल)

सुबह 11:45 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल) वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मौदगिल – यदि योग्य हो)

दोपहर 12:20 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच (दिव्यांश सिंह पंवार/एलावेनिल वालारिवन और दीपक कुमार / अंजुम मौदगिल – यदि योग्य हो)

29 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: वूमेंस 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रेसिजन (मनु भाकर, राही सरनोबत)

30 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: वूमेंस 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड (मनु भाकर, राही सरनोबत)

सुबह11:20 बजे: वूमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल (मनु भाकर, राही सरनोबत – यदि क्वालीफाई कर पाती है तो)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

31 जुलाई

सुबह 8:30 बजे: वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन (अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत)

दोपहर 12:30 बजे: वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल (अंजुम मौदगिल, तेजस्विनी सावंत – अगर क्वालीफाई हुए तो)

2 अगस्त

सुबह 8:00 बजे: मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप सिंह)

दोपहर 1:20 बजे: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल (संजीव राजपूत, ऐश्वर्या प्रताप सिंह – अगर क्वालीफाई हुए तो)

घुड़सवारी 

30 जुलाई

सुबह 5 बजे: इवेंटिंग इंडिविजुअल क्वालिफायर (फवाद मिर्जा)

तलवारबाजी 

26 जुलाई

सुबह 5:30 बजे: वूमेंस साब्रे इंडिविजुअल टेबल 64 (भवानी देवी)

शाम 4:20 बजे: वूमेंस साब्रे इंडिविजुअल मेडल मैच (भवानी देवी – यदि क्वालीफाई करती हैं)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

गोल्फ़

29 जुलाई- 1 अगस्त 

सुबह 4:00 बजे: मेंस इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले (अनिर्बान लाहिड़ी, उदयन माने)

4 से 7 अगस्त तक 

सुबह 4:00 बजे: वूमेंस इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले (अदिति अशोक)

जिमनास्टिक्स 

जुलाई 25

सुबह 6:30 बजे: वूमेंस जिमनास्टिक क्वालिफिकेशन (प्रणति नायक)

29 जुलाई से 3 अगस्त

दोपहर 2:00 बजे: वूमेंस जिमनास्टिक ऑल-राउंड और इवेंट्स फाइनल (प्रणति नायक – यदि क्वालीफाई हुई तों)

हॉकी ( मेंस और वूमेंस)

24 जुलाई

सुबह 6:30 बजे: मेंस पूल ए – भारत का मुक़ाबला न्यूजीलैंड से होगा।

शाम 5:15 बजे: वूमेंस पूल ए – भारत का मैच नीदरलैंडस से होगा।

जुलाई 25

शाम 3:00 बजे: मेंस पूल ए – भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

26 जुलाई

शाम 5:45 बजे: वूमेंस पूल ए – भारतीय टीम जर्मनीं के साथ खेलेगी।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

जुलाई 27

सुबह 6:30 बजे: मेंस पूल ए – भारत बनाम स्पेन

28 जुलाई

सुबह 6:30 बजे: वूमेंस पूल ए – भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन

29 जुलाई

सुबह 6:00 बजे: मेंस पूल ए – भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच होगा।

जुलाई 30

सुबह 8:15 बजे: वूमेंस पूल ए – भारत और आयरलैंड एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।

शाम 3:00 बजे: मेंस पूल ए – भारत बनाम मेजबान जापान के बीच मुक़ाबला देखने को मिलेगा

जुलाई 31

सुबह 8:45 बजे: वूमेंस पूल ए – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

1 अगस्त

सुबह 6:00 बजे: मेंस क्वार्टर-फाइनल – यदि क्वालीफाई करते हैं

2 अगस्त

सुबह 6:00 बजे: वूमेंस क्वार्टर-फाइनल – यदि क्वालीफाई कर सकते हैं तो

Tokyo Olympics India Schedule 2021

अगस्त 3

सुबह 7:00 बजे: मेंस सेमीफाइनल – यदि क्वालीफाई करते हैं

अगस्त 4

सुबह 7:00 बजे: वूमेंस सेमीफाइनल – यदि क्वालीफाई कर पाए।

अगस्त 5

सुबह 7:00 बजे: मेंस ब्रॉन्ज़ मेडल मैच

शाम 3:30 बजे : मेंस गोल्ड मेडल मैच

Must Read:जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का सफ़र

अगस्त 6

सुबह 7:00 बजे: वूमेंस  ब्रॉन्ज़ मेडल मैच

शाम 3:30 बजे: वूमेंस  गोल्ड मेडल मैच

जूडो 

जुलाई 24

सुबह 7:30 बजे: वूमेंस 48 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 (सुशीला देवी)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

रोइंग 

24 जुलाई

सुबह 7:50 बजे: मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स हीट (अर्जुन लाल, अरविंद सिंह)

नौकायन 

जुलाई 25

सुबह 8:35 बजे : महिला लेजर रीडायल – रेस 1 (नेत्रा कुमानन)

सुबह 11:05 बजे: मेंस लेजर – रेस 1 (विष्णु सरवनन)

जुलाई 27

सुबह 11:20 बजे: मेंस 49इअर – रेस 1 केसी गणपति, वरुण ठक्कर आपको दिखाई देंगे।

टेनिस

24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच वूमेंस डबल्स में सानिया और अंकिता रैना भारत की ओर से खेलेंगे।

टेबल टेनिस 

जुलाई 24-27

सुबह साढ़े 5 बजे- मेंस और वूमेंस सिंगल राउंड 1, 2 और 3 (जी साथियान, अचंता शरथ कमल, मनिका बत्रा, सुतीर्थ मुखर्जी)

Tokyo Olympics India Schedule 2021

जुलाई 24
सुबह -7:45: मिक्सड डबल्स राउंड ऑफ 16 (अचंता शरथ कमल, मनिका बत्रा)

जुलाई 25
सुबह साढ़े 6 बजे: मिक्स्ड डबल्स क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई कर सके तो )

जुलाई 26
शाम 5:30 बजे: मिक्स्ड डबल मेडल मैच (क्वालीफाई कर सके तो)

जुलाई 29
शाम 5:30 बजे: वूमेंस सिंगल मेडल मैच (क्वालीफाई हुआ तो)

जुलाई 30
शाम 5:30 बजे: मेंस सिंगल मेडल मैच (क्वालीफाई हुआ तो) शाम 5:30 बजे

वेटलिफ्टिंग
24 जुलाई
सुबह 6:20 बजे: वूमेंस 49 किग्रा ग्रुप बी ( मीराबाई चानू )

सुबह 6:20 बजे: 49 किग्रा मेडल राउंड ( मीराबाई चानू क्वालीफाई कर ले तो )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

तैराकी 

25 जुलाई 

दोपहर 3:30 बजे: मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट ( श्रीहरि नटराज)

दोपहर 3:30 बजे: वूमेंस  मीटर बैकस्ट्रोक हीट में आपको माना पटेल दिखाई देंगी।

शाम 4:12 बजे: मेंस 200मी फ्रीस्टाइल हीट में साजन प्रकाश भारत को रिप्रेजेंट करेंगे।

26 जुलाई

दोपहर 3:30 बजे: मेंस 200 मी बटरफ्लाई हीट में साजन प्रकाश

29 जुलाई

शाम 4:12 बजे: मेंस 100 मी बटरफ्लाई हीट में एक बार फ़िर से साजन प्रकाश

3 अगस्त

सुबह 8 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 62 किग्रा क्वार्टरफाइनल सोनम मलिक एक्शन में दिखाई देंगी।

महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा सेमीफाइनल सोनम मलिक अगर क्वालीफाई कर पायी तो मैच उसी दिन कुछ समय बाद होगा।

Tokyo Olympics India Schedule 2021

4 अगस्त

सुबह 7:30 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 62 किग्रा रेपेचेज अगर क्वालीफाई कर जाए तो।

उसी दिन कुछ समय बाद वूमेंस फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मेडल मैच अगर सोनम क्वालीफाई कर ले।

4 अगस्त
सुबह 8 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टरफाइनल (अंशु मलिक )

वूमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा अंशु मलिक क्वालीफाई कर ले तो सेमीफाइनल उसी दिन कुछ समय बाद होगा।

4 अगस्त

सुबह 8 बजे: मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा 1/8 फाइनल और क्वार्टरफाइनल रवि कुमार दहिया

उसी दिन कुछ समय बाद 57 किग्रा सेमीफाइनल रवि खेल पाएंगे अगर वो क्वालीफाई कर ले।

4 अगस्त

सुबह 8 बजे: मेंस फ्रीस्टाइल 86किग्रा 1/8 और क्वार्टरफाइनल ( दीपक पूनिया )

मेंस फ्रीस्टाइल 86 किग्रा सेमीफाइनल उसी दिन कुछ समय बाद खेला जाएगा ( दीपक पूनिया क्वालीफाई कर सके तो )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

5 अगस्त

सुबह 7:30 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, महिला फ्रीस्टाइल 86 किग्रा रेपेचेज और मेडल मैच (अगर क्वालीफाई )

5 अगस्त

सुबह 8 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा 1/8 फाइनल और क्वार्टरफाइनल विनेश फोगाट पर सबकी नजरें होंगी वो भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद हैं।

वूमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल उसी दिन कुछ समय बाद होगा। अगर विनेश यहाँ तक पहुंच पाती है तो

6 अगस्त

सुबह 7:30 बजे: वूमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा रेपेचेज, अगर क्वालीफाई हो पाया तो

उसी दिन कुछ समय बाद वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम के मेडल मैच होंगे ( क्वालीफाई कर सकी तो )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

6 अगस्त

सुबह 8 बजे: मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा 1/8 फाइनल और क्वार्टरफाइनल बजरंग पूनिया इनसे भी देश को बहुत उम्मीदें हैं।

मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल उसी दिन कुछ समय बाद होगा ( बजरंग अगर वहां तक पहुंच सके तो )

6 अगस्त

सुबह 8 बजे: वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा 1/8 और क्वार्टरफाइनल में भारत की ओर से सीमा बिस्ला होंगी।

वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफाइनल उसी दिन कुछ समय बाद खेला जायेगा ( सीमा बिस्ला का क्वालीफाई हो पाया तो )

Tokyo Olympics India Schedule 2021

6 अगस्त

मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा रेपेचेज मैच अगर बजरंग क्वालीफाई कर पाए तो 7:30 बजे से और मेडल मैच उसी दिन कुछ समय के बाद होगा।

6 अगस्त

वूमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेपेचेज मैच अगर सीमा क्वालीफाई कर सकीय तो 7:30 बजे से और मेडल मैच उसी दिन कुछ समय के बाद होंगे।

Must Read:जानिए बजरंग पूनिया ने अब तक किस-किस चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किए

Bajrang Punia Biography in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?