ये पांच क्रिकेट खिलाड़ी हैं भारत के फील्डिंग स्टार्स
Top 5 Indian fielders – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अपनी फील्डिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं| युवा जोश वाली इस टीम में बहुत ही बेहतरीन फील्डर्स शामिल हैं| तो चलिए जानते हैं भारत के टॉप फील्डर्स के बारे में|
ये भी पढ़ें: जानें आईपीएल 2019 के शेड्यूल और उससे जुड़ी सारी बातों के बारे में
विराट कोहली
- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्ले से रन बनाते हैं और अपनी दमदार फील्डिंग से रनों को बचाते हैं|
- मैदान में कूदकर कैच पकड़नी हो या फिर बाउंड्री पर चौका रोकना हो विराट इन सब में माहिर हैं|
- इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कोहली अब तक 226 कैच भी पकड़ चुके हैं|
रविन्द्र जडेजा
- ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में ही कमाल करते हैं|
- जडेजा कभी भी अपने सामने से निकलती बॉल को बाउंड्री पार नहीं जाने देते|
- अब तक जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में शानदार तरीके से 101 कैच पकड़ी हैं|
हार्दिक पांड्या
- पांड्या अपनी फुर्ती भरी फील्डिंग के कारण भी भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं|
- पांड्या ने कई मैचों में अपनी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन भी किया है|
- अपने अब तक के करियर में पांड्या ने 49 कैच भी लिए हैं|
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बन चुके हैं यह देश
सुरेश रैना
- सुरेश रैना भले ही अभी भारतीय टीम में न हो। लेकिन जब वह खेलते थे तो बहुत खूब फील्डिंग किया करते थे|
- क्रिकेट के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने खुद सुरेश रैना को मॉडर्न ज़माने का सबसे बढ़िया फील्डर कहा था|
- अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रैना ने अब तक 167 कैच अपने नाम किए हैं|
मोहम्मद कैफ़
- 90 के दशक में मोहम्मद कैफ़ भारत के जोंटी रोड्स के नाम से प्रसिद्ध थे|
- फील्डिंग के दौरान मोहम्मद कैफ़ इतनी बढ़िया डाइव मारा करते थे कि उनके सामने से रन लेना मुश्किल हो जाता था|
- वहीं जब बात कैच करने की आती थी। तो कई मुश्किल से मुश्किल कैच को पकड़कर कैफ ने अपना हुनर दिखाया था|
- कैफ ने इंटरनेशनल मैच कम खेले। मगर अपनी फील्डिंग का लोहा ज़रूर मनवाया| उन्होंने अपने करियर में 69 कैच पकड़ीं|
ये भी पढ़ें: इन टॉप-5 विकेटकीपरों ने वनडे क्रिकेट में मनवाया अपना लोहा
For more stories like Top 5 Indian fielders, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+