वनडे में रन आउट होने वाले ये हैं टॉप बल्लेबाज़
top 5 most run out players in odi – क्रिकेट में बल्लेबाज़ को सबसे ज़्यादा गुस्सा तब आता है जब वह रन लेते हुए रन आउट हो जाते हैं| इतना ही नहीं कई बल्लेबाज़ तो ऐसे हैं जो अपने वनडे करियर में इतनी बार रन आउट हुए कि वह उसके लिए फेमस हो गए| तो चलिए जानते हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन आउट हुए टॉप-5 बल्लेबाज़ों के बारे में|
ये भी पढ़ें: Sports weekly round up from 4th February to 9th February 2019
मार्वन अटापट्टू
- 1990 के दौर में मार्वन श्रीलंका के कप्तान और ओपनिंग बैट्समैन हुआ करते थे|
- वह बल्लेबाज़ तो काफी अच्छे थे, लेकिन रन आउट बहुत होते थे|
- अपने करियर में वह 41 बार रन आउट हुए हैं इसलिए इस लिस्ट में टॉप पर हैं|
इंज़माम उल हक
- इंज़माम उल हक ने पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां खेलीं|
- बल्लेबाज़ी करते हुए वह बड़े-बड़े शॉट लगाते थे, लेकिन रनिंग के समय उन्हें भागने में बहुत परेशानी होती थी|
- बड़ा शरीर होने के कारण वह धीमा भागते थे और रन आउट हो जाते थे|
- अपने वनडे करियर में इंज़माम 40 बार रन आउट हुए|
ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: India continues its supremacy at the top
राहुल द्रविड़
- जब राहुल अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते थे तो उन्हें आउट कर पाना बहुत मुश्किल होता था।
- लेकिन जब राहुल रन लेने के लिए दौड़ते थे तो वो कई बार रन लेते हुए आउट हो जाते थे।
- बेहतरीन बल्लेबाज़ होने के बावजूद भी राहुल वनडे में 40 बार रन आउट हुए|
महेला जयवर्धने
- श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने भी इस लिस्ट में शामिल हैं|
- अपने पूरे करियर में महेला जयवर्धने ने 448 वनडे मैच खेले हैं| हालांकि, इतने मैचों में महेला जयवर्धने रन आउट भी कई बार हुए|
- महेला जयवर्धने वनडे में 39 बार रन आउट होकर पवेलियन वापस गए|
- यह रनिंग के मामले में बहुत अच्छे थे लेकिन इनकी किस्मत शायद इतनी अच्छी नहीं थी|
मोहम्मद युसुफ
- मोहम्मद युसुफ अपने समय में कमाल के बल्लेबाज़ हुआ करते थे|
- पाकिस्तान की ओर से उन्होंने 288 वनडे मैचों में बल्लेबाज़ी की|
- मोहम्मद युसुफ काफी अच्छे रनर थे और टाइट फील्डिंग में भी रन के लिए भाग लिया करते थे|
- अपनी इसी आदत के कारण वह वनडे करियर में 38 बार रन आउट हुए|
ये भी पढ़ें: आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
For more stories like top 5 most run out players in odi, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।