केरल के इन पांच फेमस टूरिस्ट प्लेस में है असली जन्नत
Top five tourist place in kerala – केरल में घूमने के लिए वैसे तो बहुत सारी जगह हैं, लेकिन आज हम आपको केरल में घूमने वाली पांच फेमस जगहों के बारे में बताएंगे,जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
मुन्नार के चाय के बागान
- केरल के मुन्नार में जाना हर टूरिस्ट की विश लिस्ट में शामिल होता है। सुंदर पहाड़ियों पर मीलों दूर तक फैले चाय के बागान यहाँ का असली अट्रैक्शन हैं। देश-विदेश से टूरिस्ट इस दिलकश नज़ारे को देखने के लिए आते हैं। यहाँ पर शांति भी है और एडवेंचर लवर्स के लिए कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी।
थेक्कड़ी में करें वाइल्डलाइफ का एक्सपीरियंस
- वाइल्डलाइफ लवर्स को केरल के थेक्कड़ी ज़रूरी जाना चाहिए। यहाँ पर वाइल्डलाइफ को बहुत ही नज़दीक से एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं यहाँ होने वाली ट्रेकिंग को काफी अच्छी फन एक्टिविटी के तौर पर जाना जाता है। यहाँ कब आपका दिन बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा।
Must Read: कर्नाटक का सबसे सुंदर शहर है कुर्ग एक बार ज़रूर जाना
कोवलम के चिल्लिंग बीच
- हरे-भरे जंगलों से दूर कोवलम में आपको मिलेगा एक रिलैक्सिंग बीच का मज़ा। कोवलम बीच पर कई डिफरेंट कल्चर के टूरिस्ट आते हैं और सब साथ मिलकर इस बीच पर मौज-मस्ती करते हैं। यहाँ पर टूरिस्ट को कई सारी वाटर एक्टिविटीज़ करने को भी मिलती हैं। शाम को यहाँ पर सनसेट देखने का तो अपना एक अलग ही मज़ा है।
अल्लेप्पी में लें हाउसबोट का मज़ा
- केरल गए और हाउसबोट में शाम नहीं गुज़ारी तो भला क्या किया। वेम्बनाड लेक में तैरती हाउसबोट में गुज़ारा दिन हमेशा के लिए आपकी हैप्पी मेमोरी बन जाएगा। कपल हो या फिर फैमिली हर किसी के लिए अल्लेप्पी में कुछ न कुछ ख़ास है।
तिरुवनंतपुरम में देखें पद्मनाभस्वामी मंदिर का जादू
- केरल जाने वाला कोई भी टूरिस्ट तिरुवनंतपुरम न जाए ये भला कैसे हो सकता है। ये केरल के मोस्ट फेमस टूरिस्ट प्लेस में गिना जाता है। इतना ही नहीं यहाँ पर अधिकतर लोग पद्मनाभस्वामी मंदिर देखने भी ज़रूर जाते हैं। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में कई म्यूज़ियम भी हैं जहां केरल की हिस्ट्री से रिलेटेड कई चीजें हैं।
For Latest Updates top five tourist place in kerala,do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.