उत्तराखंड न्यूज़- त्रिवेंद्र सरकार ने पेंशनरों की पेंशन बढ़ाई
Top News Of Uttarakhand 13 sep 2018
निवेशकों को रिझाने के लिए सरकार ने नई रणनीति तैयार की
देहरादून में सात व आठ अक्तूबर को इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगें। समिट में निवेशकों को रिझाने के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में कई कदम उठाए हैं। इसके तहत निवेशकों को विशेष सुविधा और छूट देने के लिए सौर ऊर्जा, आईटी, मोबाइल टावर और ग्रोथ सेंटर्स के प्रोत्साहन को लेकर नीतियों को मंजूरी दे दी गई है।
त्रिवेंद्र सरकार ने पेंशनरों की पेंशन बढ़ाई
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पेंशनरों की पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे राज्य के पेंशन धारकों को फायदा मिलेगा और राज्य के लगभग 1.10 लाख पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इससे प्रतिमाह राज्य सरकार पर सात करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा। पेंशनधारकों को पेंशन में 300 से 1000 रुपये प्रति माह की वृद्धि मिलेगी।
उत्तराखंड न्यूज़- बीजेपी ने चलाया ‘जन संपर्क अभियान’
अब महिला कर्मचारी भी कर सकेंगी नाइट शिफ्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महिलाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। महिलाएं अब फैक्ट्री और कारखानों में रात्रि शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी, साथ ही यह भी तय किया गया कि जो महिला कर्मचारी रात्रि ड्यूटी नहीं करना चाहती हैं, उन्हें इस बहाने से नौकरी से नहीं निकाला जाएगा।
प्रदेश की पहली सस्ती हवाई सेवा सात अक्तूबर से शुरू होगी
सात अक्तूबर से देहरादून से पिथौरागढ़ और पंतनगर से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने वाली है। इन दोनों रूटों के लिए किराया 1850 और 1400 रुपये तय किया गया है। इस सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उड़ान सेवा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दोनों रूट हैरिटेज एविएशन कंपनी को मिले हैं| कंपनी यहां नौ सीटर छोटा एयरक्राफ्ट चलाएगी।
सरकारी अस्पतालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के रिक्त पदों की भी जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने सरकार से यह पूछा है कि सरकार ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। साथ ही सरकार को निर्देश दिया है कि दो सप्ताह के भीतर शपथ पत्र देकर इसका जवाब दें।
उत्तराखंड न्यूज़- देवभूमि को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे मुख्यमंत्री
काठगोदाम में हुई मॉकड्रिल
काठगोदाम में भारत पेट्रोलियम डिपो के सेफ्टी अधिकारी दिनेश चंद्र की अगुवाई में आपदा से बचाव के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। अग्निशमन विभाग, सेंचुरी पेपर मिल की अग्नि सुरक्षा टीम और आईओसीएल की टीम ने मिलकर यहां संयुक्त रूप से मॉकड्रिल की। इस दौरान डिपो के अंदर डीजल के टैंक के पास आग लगाकर उसको बुझाने के लिए टीम को जागरूक किया गया।
ऋषिकेश में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया
ऋषिकेश में एसडीएम हरगिरी के निर्देश पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर निगम और तहसील प्रशासन की चार टीमें बनाई गई। इन सभी टीमों ने मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार रोड, गंगानगर और रेलवे रोड के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 10 किलो पॉलीथिन बरामद की और साढ़े बारह हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। जब्त पॉलीथिन को फिलहाल नगर निगम के स्टोर में रखा गया है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की जांच की जा रही है
प्रदेश में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या की बढ़ती संख्या को लेकर त्रिवेंद्र सिंह सरकार सतर्क हो गई है और इसी के चलते सरकार अब बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की जांच कर रही है। जो भी अवैध रुप से रहते हुए पाया जाएगा उसको प्रदेश से बाहर कर दिया जाएगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या की बढ़ती संख्या को लेकर इंटेलीजेंस एजेंसियां भी लगातार सरकार को इनपुट उपलब्ध कराती रही हैं, लेकिन इनकी रोक पर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।
For Latest Updates like Top News Of Uttarakhand 13 sep 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।