जानिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कुछ हो रहा है ख़ास
Top political news headlines today in hindi – चुनाव आयोग ने पांच राज्यों – पश्चिम बंगाल,असम,तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम 2021 घोषित कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इस राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं। 30 मई को बंगाल में विधानसभा कार्यकाल खत्म हो जायेगा। पश्चिम बंगाल की वर्त्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं जो तृणमूल कांग्रेस से हैं। पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 27 मार्च से शुरू हो जायेगा। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार पर पूरा ज़ोर दिया हुआ है। भाजपा ने चुनाव प्रचार में कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है।
top political news headlines today in hindi – विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर क्या कुछ हो रहा है ख़ास
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में उठाया पुलवामा और बाटला हाउस एनकाउंटर मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम ने बंगाल में एक रैली में ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब पुलवामा हमला हुआ, तो आप किसके साथ खड़ी थीं, ये भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं। दो दिन पहले दिल्ली के एक कोर्ट ने एक बहुत बड़ा फैसला दिया है। ये फैसला बाटला हाउस एनकाउंटर केस से जुड़ा था। इस एनकाउंटर ने भारत में आतंकवाद और इसके समर्थन के लिए जो लोग काम करते हैं, उनके चेहरे को उजागर कर दिया है’
“दीदी बोले-खेला होबे…बीजेपी बोले-विकास होबे”
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीएमसी की हार तय है। टीएमसी सरकार विकास के नाम पर सिर्फ गरीबों के साथ खेल खेल रही है।ममता पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा- “दीदी बोले खेला होबे-भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे—-दीदी बोले खेला होबे—बीजेपी बोले चाकरी होबे, विकास होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे”
top political news headlines today in hindi
टीएमसी यानी “ट्रांसफर माई कमिशन” : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- तृणमूल कांग्रेस गरीब जनता के पैसे खा रही है। उन्होंने टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी का मतलब ‘ट्रांसफर माई कमिशन’ है। वहीँ बीजेपी को उन्होंने ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ वाली पार्टी कहा। पीएम मोदी ने कहा- बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं। बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में ‘टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ’… बंगाल के लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है। जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो।
Must Read:ऑनलाइन कैसे पता करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया
top political news headlines today in hindi
नहीं लागू होने देंगे एनआरसी :ममता बनर्जी
पैर में चोट लगने के बावजूद ममता व्हील चेयर पर ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में ममता बनर्जी ने चुनावी रैली की। ममता ने चुनावी मंच से चंडी पाठ भी किया। ममता के तेवर तल्ख़ रहे। बीजेपी पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी चाहे जितना मर्ज़ी ज़ोर लगा ले हम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। वहीँ खड़गपुर में एक रैली में ममता ने बीजेपी को साफ चेतावनी दी है कि ‘हम बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। बंगाल के बाद हम दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे’
top political news headlines today in hindi
बीजेपी के नाराज़ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बीजेपी ने वीरवार को अपने 148 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के जारी होने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क उठे। बीजेपी की नई लिस्ट में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जितेंद्र तिवारी को टिकट मिला तो दुर्गापुर में उनके खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया। आसनसोन के रानीगंज में भी बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। उत्तर परगना से भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली।
वहीँ राहुल गाँधी फिलहाल असम में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस बंगाल में और भी चुनाव प्रचार करने वाली है।
Must Read:भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने की ज़रुरी जानकारी
top political news headlines today in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें