Travel Safety Tips for Kids: अगर यात्रा के दौरान बच्चे हैं साथ, तो ज़रूर ध्यान रखें यह बात
Travel Safety Tips for Kids – travel safety tips – अक्सर छुट्टियां पड़ते ही बच्चे अपने मां बाप के साथ बाहर घूमने जाया करते हैं। ऐसे में बच्चों के साथ माता-पिता को भी बाहर एंजॉय करने का मौका मिल जाता है। वह भी उनके साथ खेलते हैं, घूमते हैं और मस्ती करते हैं, लेकिन कई बार बच्चों के साथ सफर करना पेरेंट्स के लिए काफी थकान भरा हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों के साथ बाहर कहीं यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ज़रूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको बच्चों के साथ यात्रा करते समय अवश्य ध्यान में रखना चाहिए।
Travel Safety Tips for Kids – travel safety tips
- सबसे पहले आपको यात्रा के दौरान यह याद रखना चाहिए कि यदि आपका बच्चा छोटा है, तो उसका सामान हमेशा अलग ही रखें जैसे डाइपर, दूध की बोतल, नैपकिन, तौलिया, खिलौने, खाने का सामान, कपड़े इत्यादि। ऐसा करने से आपको बच्चों का ज़रुरी सामान इधर-उधर खोजना नहीं पड़ेगा।
- कुछ बच्चे सफर के दौरान बीमार पड़ जाते हैं, ऐसे में आपको बुखार, जुकाम, सिर दर्द, खांसी और उल्टी इत्यादि की दवाइयां अपने साथ ज़रूर लेकर जानी चाहिए।
Travel Safety Tips for Kids
- सफर के दौरान छोटे बच्चों के दो तीन जोड़ी कपड़े ज़्यादा रखने चाहिए, क्योंकि वह खेलते और खाते समय अक्सर अपने कपड़ों को गंदा कर लेते हैं।
- यात्रा के दौरान अपने बच्चों को किसी अजनबी व्यक्ति से अधिक बातचीत करने या घुलने मिलने ना दें और ना ही किसी अपरिचित से कोई खाने की वस्तु लेने दें।
Must Read: कोरोना काल में यात्रा करते हुए रखें इन बातों का ख्याल
Tips for Traveling with Kids
- अगर आप अपने बच्चों के साथ निजी वाहन से कहीं दूर घूमने जा रहे हैं, तो यात्रा के दौरान ब्रेक अवश्य लें अन्यथा आपके बच्चे लंबे सफर से परेशान हो सकते हैं। हो सके तो बच्चों के साथ रात्रि में सफर करने से बचें।
- आप जहां जा रहे हैं उस स्थान के मौसम के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर लें। फिर उसी हिसाब से बच्चों के कपड़े इत्यादि रखें, जिससे उन्हें मौसम के प्रभाव से बचाया जा सके।
Travel Safety Tips for Kids
- सफर के दौरान जो सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात होती है, वह है बच्चों को इन्फेक्शन और चोट लगने से बचाना। ऐसे में यात्रा के दौरान आप अपने साथ सैनिटाइजर, नैपी रेश क्रीम, एंटीसेप्टिक लिक्विड इत्यादि भी लेकर चलें।
- सफर के दौरान बच्चों को सूती कपड़े ही पहनाने चाहिए, जिससे उनका सफर आरामदायक रहे।
Must Read: बिना वीजा के घूमना चाहते हैं विदेश, तो जाइए इन खूबसूरत देशों की यात्रा पर
Child Travel Safety Tips
- अगर आप बच्चों के साथ हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो उनके लिए कुछ ऐसी चीज़ों का इंतज़ाम अवश्य करें जिससे वह एक ही जगह बैठकर उसमें व्यस्त रहें। वह कोई खेल या पज़ल भी हो सकता है, क्योंकि बच्चे एक ही जगह अधिक देर तक टिक कर नहीं बैठ सकते हैं।
- कभी-कभी सफर के दौरान बच्चे खूब रोने लग जाते हैं, जिससे सफर कर रहे अन्य लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे बचने के लिए आप बच्चों की पसंद के स्नैक्स, खिलौने और कहानी की किताबें इत्यादि यात्रा के दौरान लेकर जाना ना भूलें।
Must Read: जानिए दिल्ली की कौन सी फेमस जगहों पर आप घूम सकते हैं
Travel Safety Tips for Kids, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।