इन सभी नियमों का पालन करते हुए घरेलू उड़ानों के लिए कर सकते हैं टिकट बुक
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi – लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से कुछ छूट दी गयी है जिसमें ट्रेनें चालू करने के बाद अब घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू करने का फैसला लिया गया है। मगर इस बार फ्लाइट में ट्रेवल करना पहले से थोड़ा अलग होगा| एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है|
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi – उड़ानों के लिए गाइडलाइन
बोर्डिंग के दौरान
- प्री बोर्डिंग के दौरान सभी यात्रियों को अटेंटिव रहना पड़ेगा और सभी एडवाइज़री पर ध्यान देना होगा|
- बोर्डिंग गेट के पास आने से पहले यात्रियों के पास सेफ्टी किट जिसमें थ्री लेयर वाला मास्क और सैनिटाइज़र होना ज़रुरी है|
- सभी यात्रियों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा, सबको थर्मल स्क्रिनिंग से गुज़रना होगा|
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फ्लाइट तक जाना होगा|
- पहचान पत्र और बॉर्डिंग पास की जांच सेल्फ स्कैनिंग के ज़रिये होगी|
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi
Must read: जानें कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था कितनी प्रभावित है
सिक्योरिटी एरिया
- स्क्रीनिंग के बाद ही सिक्योरिटी एरिया में एंट्री मिलेगी|
- सिक्योरिटी एरिया में रहने के दौरान आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा|
- जिन कुर्सियों में लिखा है (नॉट फॉर यूज़) उनका इस्तेमाल नहीं करना है|
- सभी एफएंडबी और रिटेल आउटलेट के आस-पास जाते वक़्त सोशल डिस्टेंस और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा।
- मास्क और ग्लव्स जैसी चीज़ो को केवल पीले कूड़ेदान में फेंके|
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi
Must read: कोरोना की जंग में ऐसा रहा भारत का योगदान, जानें ग्राउंड रियलिटी रिपोर्ट
एयरपोर्ट पर इन नियमों का पालन करें
- कम से कम चीज़ों को हाथ लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें|
- यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना ज़रूरी है|
- ज़्यादा से ज़्यादा डिजिटल यानी ऑनलाइन पेमेंट करें और ऑथॉरिज़ेड टैक्सी (authorized taxi) का इस्तेमाल करें|
- केवल एक चेक इन और एक केबिन बैग ले जाने की अनुमति है|
- बुज़ुर्गों और गर्भवती महिलाओं को यात्रा न करने की सलाह दी गयी है|
- आपको अपने बैगेज के लिए आइडेंटिफिकेशन नंबर ऑनलाइन डाउनलोड करना पड़ेगा|
- अगर किसी कारण यात्री ऑनलाइन डाउनलोड कर के आइडेंटिफिकेशन नंबर अपने बैग पर नहीं लगा पाए तो वह अपना पीएनआर नंबर किसी कागज़ पर लिखकर लगा सकते हैं|
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi
विमान के अंदर की गाइडलाइन
- फ्लाइट में बैठने के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना है, फेस टू फेस लोगों से इंटरैक्शन से बचना है|
- फ्लाइट में कम से कम वॉशरूम का इस्तेमाल करें|
- शौचालय जाते वक़्त बच्चों के साथ केवल एक व्यक्ति ही जायेगा|
- खाने-पीने की कोई भी सुविधा फ्लाइट में उपलध नहीं होगी केवल पानी की सुविधा मिलेगी|
- कोई भी अखबार और मैग्जीन उपलब्ध नहीं होगी|
- अगर यात्री को बेचैनी, असहज या कोई परेशानी होती है, तो उसे तत्काल केबिन क्रू को इन्फॉर्म करना है|
Must read: कोरोना वायरस से पहले ये महामारियां दुनिया में मचा चुकी हैं तबाही
एयरपोर्ट से निकलते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें
- बाहर निकलते वक़्त सीक्वेंस का ख़ास ध्यान रखना होगा|
- क्रू द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है|
- सामाजिक दूरी बनाते हुए गेट (arrival gate) तक जाना होगा|
- ट्रॉली लेते वक़्त संयम बनाये रखें|
Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi
बैगेज कलेक्शन
- बैगेज आने तक यात्रियों को बैग होल्ड एरिया में इंतज़ार करना होगा|
- विशेष मामलों के अलावा यात्रियों को ट्रॉली की मंज़ूरी नहीं होगी। इसके लिए भी उन्हें डिसइनफेक्ट करना होगा।
- केवल निजी वाहनों या चुनिंदा कैब सेवाओं द्वारा यात्रियों और कर्मचारियों को हवाई अड्डे तक ले जाने की अनुमति होगी|
Must Read: लॉकडाउन, कर्फ्यू का पालन करना आपके और परिवार के लिए क्यों ज़रुरी है?
Read more stories like; Travelling guidelines for flight after lockdown in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।