Tulsi Vivah 2020 – यहां पढ़िए तुलसी विवाह कैसे करें, सामग्री और तुलसी विवाह कथा
Tulsi vivah puja vidhi katha samagri – कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है। देवउठनी एकादशी के एक दिन बाद तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस साल 26 नवंबर 2020 को तुलसी विवाह है। इस दिन का आयोजन हिंदू धर्म में बड़े ही धूम-धाम से किया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के साथ तुलसी जी का विवाह होता है। तो चलिए आपको बताते हैं तुलसी विवाह पूजा विधि, कथा और सामग्री।
Tulsi vivah puja vidhi katha samagri – तुलसी विवाह पूजा विधि कथा सामग्री – tulsi vivah vidhi at home
कब है तुलसी विवाह
- कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह किया जाता है। इस बार तुलसी विवाह 26 नवंबर 2020 को है।
तुलसी विवाह की कथा – tulsi vivah katha hindi – tulsi vivah kaise karein
- पौराणिक कथा के अनुसार विष्णु भगवान ने वृंदा का पतिव्रता धर्म तोड़ा था, जिससे उसके पति की मृत्यु हो गयी थी। तब वृंदा ने गुस्से में आकर विष्णु भगवान को श्राप दिया था कि जिस तरह तुमने मेरा पतिव्रता धर्म तोड़ा है, वैसे ही तुम पत्थर (शालिग्राम) के हो जाओगे। वृंदा की पीड़ा देखकर विष्णु भगवान को भी बहुत दुख हुआ। तब उन्होंने कहा कि वे वृंदा के पतिव्रता धर्म का सम्मान करते हैं इसलिए वृंदा तुलसी स्वरूप में उनके साथ रहेंगी।
- विष्णु जी ने वृंदा को वरदान दिया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को जो भी उनका विवाह तुलसी के साथ कराएगा, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। तबसे शालिग्राम और तुलसी का विवाह कराने से व्यक्ति को परम धाम वैकुण्ठ की प्राप्ति होती है। इस दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ किया जाता है।
Tulsi vivah puja vidhi katha samagri
Must Read – तुलसी विवाह की शुभकामनाएं भेजकर दोस्तों को करें विश
तुलसी विवाह की पूजन विधि | tulsi vivah vidhi at home – tulsi vivah samagri
- प्रातः काल स्नान करें। – tulsi vivah kaise karein
- विधि – विधान के साथ तुलसी जी का श्रृंगार करें।
- पूजा के मुहूर्त के समय तुलसी के पौधे को आंगन, छत या पूजास्थल पर रख लें।
- आप चाहें तो तुलसी का मंडप सजाने के लिए गन्ने या केले के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- उसके बाद एक गमले में शालिग्राम भगवान को रख कर उन पर अक्षत (चावल) फूल, तिल और फल चढ़ाएं।
- इसके साथ तुलसी और शालिग्राम पर दूध में भीगी हुई हल्दी लगाएं।
- तुलसी माता पर सभी श्रृंगार की चीजें भी अर्पित करें।
- तुलसी जी और शालिग्राम भगवान को एक साथ मौली से बांध दे और 7 फेरे लगवाएं।
- परिक्रमा पूरी कर के घी के दीपक से आरती करें।
- मंगलगीत के साथ विवाहोत्सव पूर्ण करें। tulsi vivah samagri
Tulsi vivah puja vidhi katha samagri
Must Read – तुलसी विवाह के दिन ऐसे करें तुलसी जी की आरती
तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त | shubh muhurat – Tulsi vivah puja vidhi in hindi
- 26 नवम्बर 2020
- द्वादशी तिथि प्रारम्भ – 26 नवंबर 2020, सुबह 5:10 बजे
- द्वादशी तिथि समाप्त -27 नवंबर 2020, सुबह 7:46 बजे तक।
Must Read – पूरे विधि- विधान से करें तुलसी पूजन, मिलेगा मन चाहा फल
Read more stories like: Tulsi vivah puja vidhi katha samagri, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।