TV actress salary in India: 20 साल से कम उम्र की वो टीवी अभिनेत्रियां जिनकी कमाई लाखों में है
TV actress salary in India – Tv actresses under 20 whose earnings are in lakhs – पहले फिल्मों की तुलना में टीवी कलाकारों को कम माना जाता था। अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार, टीवी पर काम करने से बचते हुए नज़र आते थे क्योंकि वो छोटे पर्दे की इस इंडस्ट्री को ज़्यादा महत्व नहीं देते थे लेकिन समय के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री का विस्तार होने लगा। आज टीवी में काम करने वाले कलाकारों की पहचान बड़े पर्दे के कलाकारों से ज़्यादा होती है। उनकी फैन फॉलोइंग और फीस दोनों अब बहुत ज़्यादा हैं। आज के समय के टीवी स्टार्स बड़े सेलेब्रिटी मानें जाते हैं। ये स्टार्स मीडिया में अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। तो आइए जानते हैं 20 साल से कम उम्र की उन अभिनेत्रियों के बारे में, जो टीवी इंडस्ट्री में हर ऐपिसोड के लिए अच्छी खासी रकम लेती हैं।
TV actress salary in India – Tv actresses under 20 whose earnings are in lakhs – tv serial actress salary
अनुष्का सेन – Anushka Sen
सिर्फ 19 साल की अनुष्का सेन को टीवी सीरियल में झांसी की रानी से बहुत लोकप्रियता मिली थी। आज वो टीवी का एक जाना पहचाना नाम हैं। अनुष्का झांसी की रानी के एक एपिसोड के लिए 48 हज़ार रुपए चार्ज करती थी। अभी हाल ही में वो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में भी नज़र आयी थी और साथ ही साथ इसके अलावा वो और भी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वो धोनी के साथ विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।
Must Read: टीवी की ये अभिनेत्रियां साड़ी में दिखती हैं बहुत सुंदर
जन्नत जुबैर रहमानी – Jannat Zubair Rahmani
19 साल की जन्नत जुबैर इस समय करोड़ों की मालकिन हैं। साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह एक एपिसोड के 40 हज़ार रुपए लेती हैं। इसके अलावा वो तू आशिकी जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं और कमाई के मामलें में बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों को टक्कर देते हुए नज़र आई हैं। वो कई गानों कर चुकी हैं। जन्नत की लोकप्रियता इतनी है कि जिस भी गानें या टीवी सीरियल्स में काम करले वो हिट हो जाता हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।
TV actress salary in India – Highest Paid Actress Under 20 In Indian Television
रीम शेख – Reem Shaikh
तुझसे है राब्ता सीरियल में आने वाली रीम शेख सीरियल में एक गंभीर किरदार निभाती हुई दिखती हैं लेकिन अगर उनकी उम्र की बात करें तो वो अभी सिर्फ़ 19 साल की हैं। इस गंभीर किरदार को निभाने के लिए हर एपिसोड के 30 हज़ार रुपए लेती थी। इसके अलावा रीम शेख ने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू नीर भरे तेरे नैना देवी में लक्ष्मी देवी का बाल किरदार निभाकर किया था। इसके अलावा वो तुम बिन, मेरी है माँ जैसी म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं।
Must Read:होश उड़ा देगा संस्कारी बहुओं का ये ‘बोल्ड बिकनी’ अवतार
अवनीत कौर – Avneet Kaur
सब टीवी पर आने वाले सीरियल अलादीन में यास्मीन का किरदार निभाने वाली अवनीत उस सीरियल्स से काफ़ी मशहूर हो गयी थी। इस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल है लेकिन उस सीरियल के लिए अवनीत हर एपिसोड के 30 हज़ार रुपए फीस लेती थी। इसके अलावा वो चंद्र नंदिनी, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, ट्विस्टवाला लव, लगे रहे चाचू जैसे और सीरियल्स में अपने काम की छाप छोड़ चुकी हैं। अवनीत ने मर्दानी, मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी के साथ और करीब करीब सिंगल जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है। अवनीत ने कई टीवी रियलिटी शोज़ भी किये हैं और अब वो कई गानों में भी दिखाई दे चुकी हैं।
TV actress salary in India – Highest Paid Actress Under 20 In Indian Television
महिमा मकवाना – Mahima Makwana
ज़ी चैनल पर चलने वाले टीवी सीरियल सपने सुहाने लड़कपन से महिमा मकवाना ने घर- घर में अपनी पहचान बना ली थी। इस सीरियल में काम करने वाली महिमा का आज टीवी इंडस्ट्री में काफ़ी बड़ा नाम है। उस समय उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। महिमा एक एपिसोड के लिए उस समय करीब 30 से 35 हज़ार रुपए फीस लेती थी। इसके अलावा वो अधुरी कहानी हमारी, रिश्तों का चक्रव्यूह जैसे सीरियल में भी अपना अभिनय दिखा चुकी हैं और साथ ही साथ वो रंगबाज़ और फ्लेश जैसी वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो वो बॉलीवुड फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली हैं।
Must Read:टीवी की इन अभिनेत्रियों ने निभाया वैम्प का किरदार
TV actress salary in India, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।