TV Actresses who look sizzling hot in sarees: टीवी की ये अभिनेत्रियां साड़ी में दिखती हैं बहुत सुंदर
TV Actresses who look sizzling hot in sarees – These tv actresses look very beautiful in saree – छोटे पर्दे की ये अभिनेत्रियां किसी भी मामले में बड़े पर्दे की अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं। टीवी की ये अभिनेत्रियां कभी अपने ग्लैमरस लुक को लेकर तो कभी सीरियल्स में की गयी शानदार एक्टिंग को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं और जब ये अभिनेत्रियां साड़ी पहनती हैं तो फैंस इनके दीवाने ही हो जाते हैं। साड़ी में इतने बेहतरीन लुक्स को देखकर इन पर एक कहावत बिल्कुल सही बैठती है कि भारतीय नारी साड़ी में लगती है बहुत प्यारी। आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारें में बताएंगे जो साड़ी में बहुत प्यारी लगती हैं।
TV Actresses who look sizzling hot in sarees – These tv actresses look very beautiful in saree
रश्मि देसाई – Rashami Desai
रश्मि देसाई का छोटे पर्दे पर बड़ा नाम है। वैसे तो उनको पहचान उतरन सीरियल में उनके नेगेटिव किरदार के लिए मिली थी जिसके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। इसके बाद वो कई टीवी सीरियल्स और मूवीज़ में हमें दिखाई दे चुकी हैं। रश्मि जितनी बेहतरीन एक्टिंग करती हैं उतनी ही बेहतरीन लगती हैं जब वो साड़ी पहनती हैं। साड़ी पहनने का उनका अंदाज़ भी काफी निराला है और फैंस उनके इस निराले अंदाज़ को हमेशा देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
Must read: तलाक से लेकर नए प्यार तक, खूब चर्चा में रहा रश्मि देसाई का सफर
सुरभि ज्योति – Surbhi Jyoti
क़ुबूल है, नागिन जैसे टीवी सीरियल में काम करके सुरभि ज्योति ने फैंस को अपना दीवाना बना रखा है। सुरभि जब भी रील लाइफ में या फिर रियल लाइफ में साड़ी पहनती हैं तो वो बहुत ही प्यारी लगती हैं और उन पर से निगाहें हट ही नहीं पाती हैं।
TV Actresses who look sizzling hot in sarees – These tv actresses look very beautiful in saree
शहनाज़ गिल – Shehnaaz Kaur Gill
शहनाज़ गिल बहुत अच्छी सिंगर हैं ये तो हम सब जानते हैं लेकिन उन्हें पहचान बिग बॉस 13 में आने के बाद मिली थी। हालांकि वो शो जीत तो नहीं पायी थी लेकिन शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। शहनाज़ साड़ियां कम ही पहनती हैं लेकिन जब भी पहनती हैं फैंस को दीवाना बना देती हैं। लोगों की नज़र उनपर से हटती नहीं है।
Must read: ये हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत बालाएं जिनके सीरियल हर घर में हैं फेमस
रुबीना दिलैक – Rubina Dilaik
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर जब भी साड़ी पहनकर कोई फोटो डालती हैं तो मिनटों में ही काफी वायरल हो जाती है। रुबीना का साड़ी वाला लुक हमेशा ही लोगों को पसंद आता है।
Must read: शहनाज़ गिल के हिट सॉन्ग वीडियोज़ जिन्हें देखकर फैन्स कर उठे ‘वाह-वाह’
TV Actresses who look sizzling hot in sarees, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें