छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेसिस जिन्होंने नागिन बनकर जीता सबका दिल

Please follow and like us:

TV serial nagin actress name kya hai – छोटे पर्दे पर हमेशा ही नागिन से जुड़े शो आते रहते हैं, जिन्हें हमेशा ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इन शो में छोटे पर्दे की कई सुपरहिट हीरोइनों ने नागिन का किरदार निभाकर सबका दिल जीता है। इस लिस्ट में हिना खान, सारा खान से लेकर करिश्मा तन्ना तक का नाम शामिल है। तो चलिए हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसिस के बारे में बताते हैं जिन्होंने नागिन के रोल प्ले किये।tv serial nagin actress name kya hai

TV serial nagin actress name kya hai – फेमस टीवी एक्ट्रेसिस जिन्होंने छोटे पर्दे पर निभाया नागिन का रोल

सायंतनी घोष –  tv serial nagin actress name kya hai
sayantani ghosh

  • सायंतनी घोष टीवी का जाना माना चेहरा हैं। उन्हें सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि जी टीवी के धारावाहिक नागिन से मिली। इस सीरियल में इन्होंने नागिन का दमदार रोल प्ले किया था।
  • इसके बाद सायंतनी को कलर्स के शो नागिन सीज़न – 4 में भी नागिन की दमदार भूमिका निभाते हुए देखा गया।
  • इस शो में उन्हें बहुत ही पसंद किया गया और शो की टीआरपी भी हिट रही।
  • ये अदालत, इतना करो ना मुझे प्यार जैसे कई शो में अपना दम दिखा चुकी हैं।

वर्षा उसगांवकर – actress who played nagin role in tv serial
varsha usgaonkar

  • वर्षा उसगांवकर टीवी पर नागिन का किरदार निभाने वाली पहली महिला एक्ट्रेस रही हैं।
  • 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय सीरियल चंद्रकांता में उन्होंने सत्यवती की भूमिका निभाई थी।
  • इस शो में वर्षा को सांप-रानी के रूप में देखा गया था।
  • यह शो देवकी नंदन खत्री के उपन्यास पर आधारित था। साल 1994 से 1996 के बीच दूरदर्शन पर आने वाला यह शो सुपरहिट रहा।
  • वर्षा उसगांवकर 90 के दशक की फेमस मराठी अभिनेत्री भी रही हैं।
  • आखिरी बार उन्हें साल 2007 में फिल्म बेनाम में देखा गया।

TV serial nagin actress name kya hai

Must Read: स्टारडम और सक्सेस के खातिर इन टीवी एक्टर्स ने बदले अपने नाम

डिंपी गांगुली – actress who played nagin role in tv serial
dimpy ganguli

  • राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी ने भी अपने टीवी करियर की शुरुआत नागिन के रोल से की थी। चंद्रकांता शो में उन्होंने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था।
  • यह शो साल 2011 में सहारा वन पर टेलीकास्ट हुआ था।

मौनी रॉय 
mouni roy

  • छोटे पर्दें की सबसे हिट हीरोइन मौनी रॉय को कौन नहीं जानता। मौनी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है।
  • टीवी की हिट नगिनों की लिस्ट में भी मौनी का नाम शुमार है।
  • मौनी ने कलर्स के नागिन शो में सीज़न 1 से लेकर सीज़न 3 तक नागिन का अद्भुत्त किरदार निभाया।
  • नागिन शो के सीज़न 1 और 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला जिसके चलते तीसरे सीज़न को टैगलाइन इंतेक़ाम का पुनर्जन्म के साथ कई इंटरेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्नस के साथ पेश किया गया।
  • इस तीसरे सीज़न में मौनी महानागरानी के रोल में नज़र आई थी।

TV serial nagin actress name kya hai

सारा खान
sara khan

  • सारा खान ने शो ससुराल सिमर का में नागिन की भूमिका निभाई थी।
  • इस शो में उन्होंने माया नाम की एक इच्छाधारी नागिन का रोल प्ले किया।
  • यह साल 2011 के सबसे हाई टीआरपी वाले शो में से एक था।

हिना खान
hina khan

  • एकता कपूर के लोकप्रिय शो नागिन के पांचवें सीज़न में हिना खान को नागिन के रूप में देखा गया।
  • उनके इस अंदाज़ ने खूब सुर्खियां बटोरी। दर्शक उन्हें इस लुक में खूब पसंद कर रहे हैं।
  • हिना खान अपने नए अवतार में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं और दर्शकों का प्यार भी इन्हें भरपूर मिल रहा है।

TV serial nagin actress name kya hai

Must Read: कभी एयरपोर्ट तो कभी पार्टी में पब्लिक्ली लिपलॉक करते स्पॉट हुए ये सितारे

करिश्मा तन्ना
karishma tanna

  • करिश्मा तन्ना को टीवी की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।
  • एकता कपूर के शो नागिन सीज़न 3 में करिश्मा ने नागिन का किरदार निभाया था।
  • उनके इस नागिन के लुक ने सबको दीवाना बना लिया था। करिश्मा इससे पहले भी नागिन का रोल प्ले कर चुकी हैं।
  • इससे पहले करिश्मा नागार्जुन शो में नागिन के रूप में दिखी थी।

अदा खान
adaa khan

  • एकता कपूर के शो नागिन में मौनी रॉय के साथ अदा खान को भी नागिन के रूप में देखा गया।
  • मौनी और अदा ऑन-स्क्रीन बहनों शिवन्या और शेषा का रोल प्ले कर रही थी।
  • अदा ने कई टीवी सीरीज़ में काम किया गया है, जिनमे से कुछ अमृत मंथन, नागिन, विष या अमृत: सितारा है।
  • टीवी शो पालमपुर एक्सप्रेस से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

TV serial nagin actress name kya hai

सुहानी धनकी
suhani dhanki

  • सुहानी ने सीरियल अधूरी कहानी हमारी में इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाई थी। ये शो साल 2015 में ऑनएयर हुआ था।
  • इस सीरियल से सुहानी को खूब फेम मिला।

निया शर्मा
nia sharma

  • निया शर्मा ने भी नागिन का किरदार निभाकर सबका दिल जीता। निया नागिन शो सीज़न 4 में नज़र आई थी जिसमें इन्होंने दमदार नागिन का किरदार निभाया।
  • एकता कपूर के इस ‘नागिन’ शो में उन्हें बिल्कुल नए अवतार में दिखाया गया और देखते ही देखते निया का नागिन अवतार हिट हो गया।
  • इस शो में निया इच्छाधारी नागिन नयनतारा की बेटी के किरदार में नज़र आईं।

Must Read: टीवी स्टार्स के साइड बिजनेस, कोई है वाइन शॉप का मालिक, तो कोई रेस्टोरेंट ओनर

Read more stories like; TV serial nagin actress name kya hai, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?