घर में चाहिए सुख- समृद्धि और बरकत, तो जानिए कहां और कैसे रखें लाफिंग बुद्धा
Types of laughing buddha and their effects – ऑफिस में घरों में हमें कई बार लाफिंग बुद्धा देखने को मिलते हैं। कोई अपने गुड लक के लिए लाफिंग बुद्धा रखता है, तो कई घर में सुख- समृद्धि और बरकत के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं ये कौन थे? क्यों इन्हें लाफिंग बुद्धा कहा गया? कितने प्रकार की होती है लाफिंग बुद्धा की मूर्ती और क्या होता है उनका महत्व? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
क्यों कहा गया इन्हें लाफिंग बुद्धा– types of laughing buddha and their effects
- लाफिंग बुद्धा के इतिहास की बात करें तो इसके इतिहास की शुरुआत बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई है। बौद्ध धर्म में ऐसा माना जाता है कि लोग ज्ञान की प्राप्ति के लिए सांसारिक सुख को त्याग कर ज्ञान की प्राप्ति में लग जाते हैं।
- ज्ञान प्राप्ति के बाद लोग बौद्ध कहलाते हैं। महात्मा बुद्ध के कई शिष्य थे उनमें से एक थे “होतेई”। कहा जाता है कि “होतेई” ने जब अपना ज्ञान प्राप्त कर लिया था तो वह ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे थे।
- तभी से उन्होंने अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों में खुशी बांटना और उनको हंसाना बना लिया था।
- उसके बाद चीन और जापान के लोग “होतेई” को हंसता हुआ बुद्धा कहने लगे थे जिसका अंग्रेजी में अर्थ होता है लाफिंग बुद्धा। लाफिंग बुद्धा के अनुयायियों का उद्देश्य दुनिया में खुशी बांटना और लोगों को हँसाना है।
- प्राचीन जानकारी के अनुसार चीन में तो लाफिंग बुद्धा इतना प्रसिद्ध है कि लोग उन्हें भगवान तक का दर्जा देने लग गए हैं।
- ऐसा कहा जाता है कि चीन के लोग लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अपने घर में गुड लक के लिए रखते हैं, जैसे भारत में धन के देवता कुबेर को माना जाता है ठीक उसी प्रकार चीन में लाफिंग बुद्धा को माना जाता है।
Must Read- जानिए भगवान गणेश के विभिन्न रंगों का महत्व, किस रंग से होगा कौन सा चमत्कार
लाफिंग बुद्धा के प्रकार
- ध्यान मग्न बैठा हुआ लाफिंग बुद्धा –ध्यान मग्न बैठा हुआ बुद्धा मानसिक शांति का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि ध्यान में बुद्धा रखने से अपार शांति की प्राप्ति होती है।
- बच्चों के साथ लाफिंग बुद्धा –ऐसा माना जाता है कि यह बुद्धा संतान के सुख के लिए रखा जाता है। बच्चों के साथ बैठा बुद्धा संतान सुख प्राप्त करने के लिए उत्तम माना जाता है।
- कमंडल लिया हुआ बुद्धा –कमंडल लिया हुआ बुद्धा इसलिए रखा जाता है ताकि भाग्य का उदय हो सके और हमें भाग्य का हमेशा सहारा मिल सके।
- पीले फूल के साथ रखा हुआ बुद्धा –बुद्धा के हाथ में जो पीला फूल है वह एक जापानी फूल है। ऐसी मान्यता है कि ये बुद्धा उस स्थिति में रखा जाता है जब किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो और उस बीमारी का पता नहीं चल रहा हो, तो यह बुद्धा उस बीमारी से उभरने में मदद करता है।
Types of laughing buddha and their effects
- गठरी के साथ बैठा हुआ बुद्धा – गठरी के साथ बैठा हुआ बुद्धा शुभ का प्रतीक होता है, इसके रखने से घर में खुशहाली का आगमन होता है।
- ड्रैगन के साथ बैठा हुआ लाफिंग बुद्धा –ऐसा माना जाता है कि घर में ड्रैगन के साथ बैठा हुआ लाफिंग बुद्धा रखने से नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है जैसे जादू टोना आदि।
- लेटा हुआ लाफिंग बुद्धा –लेटा हुआ लाफिंग बुद्धा ज्यादातर लोगों को उपहार देने के लिए उपयोग किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसको उपहार के रूप में देने पर या लेने पर दोनों को ही फायदा होता है।
- धातु से बना हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा –ऐसा माना जाता है कि धातु से बना हंसता लाफिंग बुद्धा रखने से आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है तथा निर्णय लेने की शक्ति में हुई वृद्धि होती है।
- नाव पर बैठा हुआ लाफिंग बुद्धा –नाव पर बैठा हुआ लाफिंग बुद्धा काफी फलदाई माना जाता है।
- पोटली वाला लाफिंग बुद्धा –पोटली वाला लाफिंग बुद्धा ज्यादातर ऑफिस में और दुकानों में रखे जाते हैं, ऐसा माना जाता है पोटली वाला लाफिंग बुद्धा रखने से रोज़गार में उन्नति होती है।
Must read – भगवान गणेश जी के कुछ अनसुने रहस्य
Must read – जानिए भगवान गणेश के विभिन्न अवतारों के बारें में
For more stories like types of laughing buddha and their effects, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।