Udan Patolas Release Date in Hindi – जानें कब रिलीज़ होगी उड़न पटोलाज वेब सीरीज़
Udan Patolas Release Date in Hindi – एक नए कंटेंट को लेकर जल्द ही उड़न पटोलाज वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है। इस वेब सीरीज़ में आपको खूब एंटरटेनमेंट मिलेगा। इसकी स्टोरी चार यंग लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती नज़र आएगी। ये चारों लड़कियां लाइफ से स्ट्रगल से आपको रुबरु कराएंगी। इसमें नए कंटेंट का तड़का लगाया गया है जो दर्शकों को एंटरटेन तो करेगा ही साथ ही इस वेब सीरीज़ को देखने के लिए मजबूर भी कर देगा। तो चलिए आपको बताते हैं इस उड़न पटोलाज वेब सीरीज़ की स्टार कास्ट, रिलीज़ डेट और किरदारों के बारे में।
Udan Patolas Release Date in Hindi – Udan Patolas OTT Release Date and Time
अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है ‘उड़न पटोलास’ वेब सीरीज़। इसमें आपको चार युवा लड़कियों की कहानी देखने को मिलेगी। ये चारों किरदार अपने वास्तविक मुद्दों जैसे महत्वाकांक्षाएं, रिश्तें, प्रोफेशनल लाइफ आदि से जूझती नज़र आएंगी। कहानी में इनकी लाइफ के हर पहलू को दिखाया जाएगा यानी कि पूरी स्टोरी इनके इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। उड़न पटोलास को 10 जून 2022 को रिलीज़ किया जाएगा। ये वेब सीरीज़ एंटरटेनमेंट और मस्ती से भरी हुई है। दर्शकों को ये पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश करेगी।
Udan Patolas Release Date in Hindi
वेब सीरीज़ का नाम – उड़न पटोलास
रिलीज़ डेट(OTT Release Date) – 10 जून 2022
ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म(OTT Platform) – अमेजॉन मिनी टीवी
भाषा – हिन्दी
एपिसोड – 10
स्टार कास्ट(Main Cast) – पूर्व अरोड़ा, शहनाज़ गिल, आस्था सिदाना, पोपी जब्बल और सुखमनी सदाना प्रमुख किरदारों में हैं।
हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया। ट्रेलर को सबकी चहेती शहनाज़ गिल ने लॉन्च किया है। इसका प्रमोशन भी शहनाज़ गिल ही कर रही हैं। ट्रेलर में अपूर्व अरोड़ा और आस्था सिदाना के साथ-साथ पोपी जब्बल और सुखमणि सदन खूब मस्ती और धमाल करती दिख रही हैं। ये चारों लड़कियां ट्रेलर में अपनी लाइफ और अन्य मुद्दों की कहानी से लड़ती हुए नज़र आ रही हैं। ट्रेलर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस वेब सीरीज़ में दर्शकों को फूल-ऑन मस्ती और धमाल देखने को मिलने वाला है। आप उड़न पटोलास वेब सीरीज़ के सभी दस एपिसोड अमेजॉन मिनी टीवी (Amazon miniTV) पर फ्री में देख सकते हैं।
FAQ
When was Udan Patolas released on TV?
Answer – NA
When will Udan Patolas be released on OTT?
Answer – 10th June 2022
On which OTT platform will Udan Patolas be released?
Answer – Amazon miniTV
Who is the main actor/actress in Udan Patolas?
Answer – Apoorva Arora, Aastha Sidana, Poppy Jabbal, and Sukhmani Sadana
Who directed Udan Patolas?
Answer – Shakti Sagar Chopra
Must Read: पृथ्वीराज, शेरदिल: द पीलीभीत सागा जैसी फिल्में मचाएंगी जून में धमाल
Must Read: बॉलीवुड स्टार्स जिनका विदेशों में है आलीशान बंगला
Udan Patolas Release Date in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।