Unique Holi in Uttarakhand – ऐसे मनाई जाती है उत्तराखंड में होली
Holi in Uttarakhand – उत्तराखंड की होली और राज्यों से कुछ अलग अंदाज़ में मनाई जाती है। उत्तराखंड में होली के दिन एक दूसरे पर गुलाल और अबीर का रंग लगाया जाता है। होली के दिन सभी गांव वाले ग्राम देवता को अबीर गुलाल का टीका लगाकर होली खेलना शुरू करते हैं साथ ही होली के दिन पुरूष ढ़ोल, नगाड़े बजाकर पूरे गांव में घूमते हैं और गाने गाते हैं।
Holi in Uttarakhand
इस दिन महिलाएं अपने घरों में बहुत सारे पकवान बनाती हैं, जैसे गुझिया,आलू के पकोड़े,जलेबियां आदि और पुरुष भांग की ठंडाई और भांग के पकोड़े बनाते हैं। उत्तराखंड के कुमाऊँ में होली के दिन शास्त्रीय गीत गाए जाते हैं।
Must Read – होली का लुत्फ उठाना है तो इस होली यहाँ आइये….और होली को यादगार मनाईए
Holi in Uttarakhand
होली कई तरह की होती है, जैसे बैठकी होली, खड़ी होली व महिला होली। होली के दिन उत्तराखंड में औजी जाति का बहुत योगदान रहता है और इनके बिना होली अधूरी मानी जाती है। होली के दिन औजी जाति द्वारा ढ़ोल नगाड़े बजाने से होली का मज़ा बढ़ जाता है। उत्तराखंडी परंपरा के अनुसार होली खत्म होने के बाद औजी जाति के लोग गांव के हर घर जाते हैं, गीत गाते हुए दुआ देते हैं और गांव के लोग उन्हें अनाज, पैसे या घर में बने पकवान देते हैं। कुमाऊँ में होली को चीर बंधन भी कहा जाता है।
Must read – ये हैं best holi quotes, इन तरीकों से दें होली की बधाई
Holi in Uttarakhand
Holi in Uttarakhand
उत्तराखंड के कई शहरों में चीर प्रथा है। इस प्रथा के अनुसार सभी घर से नए कपड़ों के छोटे-छोटे टुकड़े जमा करने होते हैं। इसके बाद सभी टुकड़ों को गोले की तरह बांध कर घर के आंगन में रखा जाता है। होली के एक दिन पहले धुलेंडी के दिन एक व्यक्ति उस गोले को लेकर आगे-आगे चलता है और बाकी लोग टोली में उसका पीछा करते हैं और उसको सारे गांव में घुमाने के बाद जला दिया जाता है।
Holi in Uttarakhand
Must Read: Best Holi quotes with images, GIFs, WhatsApp status & Messages
Holi in Uttarakhand, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।