Unsuccessful Love Stories of TV Stars: सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इन टीवी स्टार्स का हुआ ब्रेकअप
Unsuccessful love stories of tv stars – tv stars ki adhuri prem kahani – tv stars ki adhuri love story – हर इंसान की यही चाहत होती है कि उसे कोई लव पार्टनर मिले जो ज़िंदगी भर उसका साथ दे लेकिन कभी-कभी रिश्ता ज़्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाता। टीवी की दुनिया में तो कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता था कि ये कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। कुछ का ब्रेकअप बहुत जल्दी हो गया और कुछ का सालों तक डेट करने के बाद रिश्ता टूट गया। तो आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस टीवी स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका ब्रेकअप हो गया और उनके अलग होने से उनके फैंस को भी झटका लगा।
Unsuccessful love stories of tv stars – tv stars ki adhuri prem kahani – tv stars ki adhuri love story
पूजा गौर– राज अरोड़ा – Pooja Gor – Raj Singh Arora
प्रतिज्ञा टीवी सीरियल से मशहूर हुई एक्ट्रेस पूजा गौर करीब 10 साल तक बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा के साथ रिलेशन में रहने के बाद पिछले साल उनसे अलग हो गयी। इस बात की जानकारी पूजा गौर ने इंस्टाग्राम के ज़रिये दी। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि हम हमेशा दोस्त बने रहेंगे और ये कभी नहीं बदलने वाला है। दोनों पहली बार 2009 में मिले थे।
रित्विक धनजानी– आशा नेगी – Asha Negi-Rithvik Dhanjani
इन दोनों की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी और पता ही नहीं चल पाया दोनों कब एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों मीडिया में अपनी फीलिंग खुलकर शेयर किया करते थे जिसे देखकर फैंस को लगता था कि ये दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। 6 साल चले इस रिलेशन का अंत 2020 में हो गया।
Must Read: अधूरी रह गई बॉलीवुड के इन सितारों की प्रेम कहानी
tv stars unsuccessful love story
करन कुंद्रा– अनुषा दांडेकर – Karan kundra – Anusha dandekar
पिछले 6 साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में रहे एक्टर करन कुंद्रा और वीजे अनुषा दांडेकर अब अलग हो चुके हैं। दोनों ने एक साथ कई शोज़ जज किये हैं लेकिन दोनों अलग क्यों हुए इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। करन कुंद्रा इस समय बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वो शो की प्रतिभागी तेजस्वी प्रकाश को पसंद करने लगे हैं।
Must Read: बॉलीवुड रियल लाइफ लव स्टोरी
tv star breakup
प्रियांक शर्मा- बेनाफ्शा सूनावाला – Priyank Sharma – Benafsha Soonawalla
इन दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 11′ में ही हुई थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ये दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। करीब 2 सालों तक डेट करने के बाद 2020 में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गयी और ये दरार इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटोज़ भी डिलीट कर दी।
Must Read:बिग बॉस के घर में इन सितारों का प्यार चढ़ा परवान, दो कपल ने तो शो में ही कर ली थी शादी
Unsuccessful love stories of tv stars
सना खान– मेल्विन लूई – Melvin Louis – Sana Khan
सना खान और मेल्विन लूई का भी 2020 में ब्रेकअप हो चुका है। ये दोनों भी काफी साल से साथ में थे। जब दोनों अलग हुए थे तो दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी आरोप लगाए थे। मेल्विन लूई कोरियोग्राफर हैं तो वहीं सना खान कई फिल्मों में और कई टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं। वहीं अब वो गुजरात के मुफ्ती अनस सईद संग निकाह भी कर चुकी हैं। उनकी शादी की फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी।
Must Read:टीवी की ये अभिनेत्रियां साड़ी में दिखती हैं बहुत सुंदर
Unsuccessful love stories of tv stars; हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।