Upcoming Movies on OTT in May 2022 – जानिए मई में ओटीटी पर कौन – कौन सी फिल्में रिलीज़ होंगी
Upcoming Movies on OTT in May 2022 – इस साल मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीस का अंबार फूटने वाला है। जिन फिल्मों का आप ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे वो इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं मई के महीने में ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज़ होंगी।
Upcoming Movies on OTT in May 2022
राधे श्याम – Radhe Shyam
रिलीज़ डेट Release date – 4 मई 2022
ओटीटी प्लेटफॉर्म Ott platform – नेटफ्लिक्स
जेनरे Genre – रोमांटिक Romantic
स्टार कास्ट Cast – प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, जगपती बाबू, मुरली शर्मा आदि।
राधे श्याम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे राधा कृष्ण कुमार द्वारा फिल्माया और निर्देशित किया गया है। फिल्म के निर्माता यूवी क्रिएशंस और टी सीरीज़ हैं। फिल्म को तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया है। यह फिल्म साल 1970 में यूरोप में दो प्रेमियों की कहानी है। फिल्म में विक्रमादित्य नाम का एक कैरेक्टर है जो अपनी प्रेमिका को पाने के लिए लड़ता है और संघर्ष करता है। विक्रमादित्य और प्रेरणा की भूमिका क्रमशः प्रभास और पूजा हेगड़े निभाई है। हिंदी में फिल्म का संगीत एस. थमन द्वारा तैयार किया गया है, जबकि तेलुगु भाषा में इसे जस्टिन प्रभाकरन ने संगीत दिया है। फिल्म का रन टाइम 138 मिनट है। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ बताया गया है। जिन लोगों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी थी उनके लिए अब यह नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मई में रिलीज़ होने वाली है।
Upcoming Movies on OTT in May 2022
आरआरआर – RRR
रिलीज़ डेट Release date – मई 2022
ओटीटी प्लेटफॉर्म Ott platform – जी 5
जेनरे Genre – ड्रामा, एक्शन- drama, action
स्टार कास्ट Cast – राम चरण, एनटीआर रामा राव जूनियर
सिनेमाघरों में जब आरआरआर मूवी आई थी तब लोगों का उत्साह देखने लायक था यही कारण है कि इस मूवी ने करोड़ों रुपए कमाए। इस फिल्म ने तमिल की ही नहीं बल्कि भारतीय दर्शकों का भी दिल जीत लिया। इस मूवी की कहानी वर्ष 1920 की है जहां ब्रिटिश स्कॉट मल्ली नाम की एक आदमी आदिवासी लड़की को जबरदस्ती ले जाता है। इस फिल्म के दोनों हीरो वहां जाते हैं और लड़की को बचाने की कोशिश करते हैं। सिनेमाघरों में जब यह मूवी रिलीज़ हुई थी तो लोगों की तादाद काफी बढ़ गई थी, इसी के चलते लोगों का इस मूवी को दोबारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का क्रेज़ भी बना हुआ है। इस मूवी के राइट्स नेटफ्लिक्स और जी 5 लेने वाले हैं जिसके बाद आपको यह मूवी मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
Must Read: इस साल नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज़
Upcoming Movies on OTT in May 2022
झुण्ड – Jhund
रिलीज़ डेट Release date – 6 मई 2022
ओटीटी प्लेटफॉर्म Ott platform – जी 5
जेनरे Genre – रोमांटिक Romantic
स्टार कास्ट Cast – मुख्य तौर पर अभिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म झुंड अभी कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जो फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन फुटबॉल खेल के कोच विजय के किरदार निभाते हुए नज़र आए हैं जो कि स्लम एरिया के बच्चों को फुटबॉल टीम में शामिल करने का काम करता है। अमिताभ बच्चन के रियल फेंस इस मूवी को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जिसे देखते हुए इस मूवी के मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। अमिताभ बच्चन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर 6 मई को रिलीज़ होने वाली है।
Must read: फिल्म राधे श्याम की स्टोरी और स्टार कास्ट के बारे जानिए
Upcoming Movies on OTT in May 2022
केजीएफ चैप्टर 2 – KGF Chapter 2
रिलीज़ डेट Release date – 6 मई 2022
ओटीटी प्लेटफॉर्म Ott platform – अमेज़न प्राइम वीडियो Amazon prime video
जेनरे Genre – एक्शन – Action
स्टार कास्ट Cast – मुख्य तौर पर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार यश
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। केजीएफ चैप्टर वन की तरह ही केजीएफ चैप्टर 2 ने भी लोगों का दिल बखूबी जीता है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2′ (KGF Chapter 2) की कहानी मुंबई के एक ऐसे युवा की है जो अंडरवर्ल्ड में अपनी धाक जमाने के बाद सोने की खदानों पर कब्ज़ा करने के लिए निकलता है। इस फिल्म में यश, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया है। यश (Yash) की ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम होगी। अब आप इस ब्लॉकबस्टर मूवी का मज़ा घर पर ही ले पाएंगे।
Upcoming Movies on OTT in May 2022
द कश्मीर फाइल्स – The Kashmir Files
रिलीज़ डेट Release date – 13 मई 2022
ओटीटी पलेटफॉर्म Ott platform – नेटफ्लिक्स – Netflix’s
स्टार कास्ट Cast – अनुपम खेर, मिथुन चतुर्वेदी, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली।
विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) मई महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी -5 पर स्ट्रीम होगी। डिजिटल स्ट्रीम जी -5 पर ये फिल्म 13 मई को रिलीज़ होगी। यह फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर में हुए पलायन की कहानी है जिसमें कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को दिखाया गया है।
Must Read: साल 2022 में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज़ और फिल्में
Upcoming Movies on OTT in May 2022, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।