उत्तराखंड न्यूज़ – हिमालय बचाओ अभियान का शुभारंभ
Uttarakhand Himalaya bachao abhiyaan – ‘हिमालय बचाओ’ अभियान updates
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शुरु किए गए हिमालय बचाओ अभियान का उद्देश्य हिमालय के पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में रुचि पैदा करना है और हिमालय के तत्वों, जल, जंगल, ज़मीन की सुरक्षा एव संरक्षण करना है। सीएम ने कहा कि हिमालय दिवस को उच्च स्तर पर मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न संगठनों, सरकार और आध्यात्मिक गुरुओं ने अहम भागीदारी की है।
लोगों को ‘हिमायल बचाओ प्लास्टिक हटाओ’ की प्रतिज्ञा दिलाई गई
कुमाऊं के बारदोली सल्ट में शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद स्मारक खुमाड़ में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही वहां उपस्थित लोगों को हिमालय के संरक्षण के लिए ‘हिमायल बचाओ प्लास्टिक हटाओ’ की प्रतिज्ञा दिलाई।
Must Read: उत्तराखंड न्यूज़- भाजपा का बूथ संपर्क अभियान पांच सितंबर तक
उत्तराखंड के 31 शिक्षकों को शिक्षा दिवस पर मिला गवर्नर्स अवार्ड
शिक्षक दिवस पर राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश भर के 31 शिक्षकों को गवर्नर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इसमें बेसिक और माध्यमिक स्तर के 26 और पांच संस्कृत के शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शिक्षक साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि वह उत्तराखंड का भविष्य बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष ज़ोर देने की बात कही।
रुद्रप्रयाग जिले के डीएम की पत्नी ऊषा संवार रही हैं बच्चों का भविष्य
रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल की पत्नी ऊषा अपने ऐशो-आराम को छोड़कर छात्रों का भविष्य संवारने में लगी हैं। ऊषा शिक्षक न होते हुए भी बालिका इंटर कालेज के बच्चों को रोज़ समय से पढ़ाने जाती हैं। इससे पहले भी वो छात्रों को राजीव गांधी व जवाहर नवोदय और सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा चुकी हैं।
राशन लेते वक्त नहीं होगी कोई परेशानी
देहरादून जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन वितरण में मिल रही गड़बड़ियों की वजह से रोस्टर प्रणाली तैयार की है। रोस्टर प्रणाली लागू होने से राशन ढुलाई में लगे वाहनों का पंजीकरण अनिवार्य होगा, साथ ही राशन उठाने का समय और दिन तय किया जाएगा। इसके अलावा राशन वितरण के समय उस एरिया का इंस्पेक्टर भी वहां मौजूद रहेगा जिससे राशन वितरण करने में कोई परेशानी न हो।
दिनेश का इंडिया मास्टर्स बास्केटबाल टीम में हुआ चयन
उत्तराखंड के बास्केटबॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार एशिया पैसेफिक मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन इस टीम में हुआ है। मलेशिया के पेनांग में 7 से 15 सितंबर तक एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स का आयोजन होना है। दून निवासी दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में कई पदक जीते हैं। ओएनजीसी में कार्यरत दिनेश कुमार जूनियर इंडिया और ओएनजीसी की टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
जयराम आश्रम में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सेवी विनोद अग्रवाल व अशोक शर्मा के द्वारा किया गया। यह शिविर आठ सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें वक्ता योग साधकों को विभिन्न योगाभ्यास, योग के माध्यम से रोग को दूर भगाने की विधियां व इसका महत्व आदि की जानकारी दी जाएगी।
भीमावाला गांव में निकाली जागरुकता रैली
राजकीय इंटर कॉलेज भीमावाला के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकाली। हाथों में बैनर पोस्टर लिए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि जब तक खुद से स्वच्छता का संकल्प नहीं लिया जाएगा, तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा।
For Latest Updates like Uttarakhand Himalaya bachao abhiyaan, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।