उत्तराखंड न्यूज़- बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई
Uttarakhand ki mukhya khabrein
मंत्रिमंडल की बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक की गई और 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। मंत्रिमंडल ने दो लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों को 1 जुलाई 2018 से दो प्रतिशत ज़्यादा महंगाई भत्ता दिए जाने को स्वीकृति दे दी है। प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को देखते हुए रिटायर्ड स्पेशलिस्ट डाक्टरों की अनुबंध पर पुनर्नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शहरों के आसपास वाले क्षेत्रों में विश्वबैंक पोषित 900 करोड़ रुपये की योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी सरकार ने नियम सरल करने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड न्यूज़- जैव-ईंधन से विमान ने भरी उड़ान
पर्यटकों को गंगा में राफ्टिंग कराएंगे प्रशिक्षित गाइड
एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तराखंड टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड व वीवो हेल्थ केयर की ओर से 18-दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें 35 राफ्टिंग गाइड और संचालकों ने हिस्सा लिया। इस बार रिवर राफ्टिंग के लिए ठोस नियमावली तैयार की गई है। गाइड और संचालकों को हादसे के दौरान सावधानी बरतने, सीपीआर देना व अन्य बातों की जानकारी दी गई। संस्था से जुड़े विक्रम कोठियाल ने बताया कि नई नियमावली में कई सख्त प्रावधान किए गए हैं। इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित गाइड्स को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा, जिसके चलते राफ्टिंग प्रबंधन समिति को राफ्टिंग गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी।
30 सितंबर से पहले होगा देहरादून आरओबी का उद्घाटन
देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने आरओबी का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को देखते हुए काम की गति और बढ़ा दी गई है। फिलहाल यहां सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। 30 सितंबर से पहले इसका उद्घाटन कराया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने जल्द से जल्द आरओबी की एक लेन पर आवाजाही शुरू कराने का फैसला लिया है। हरिद्वार, ऋषिकेश और गढ़वाल क्षेत्र में आने-जाने वालों को अभी तक यहां जाम में फंसना पड़ता था, लेकिन अब यहां आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस पुल को 52 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। वर्ष 2012 में इस पुल के निर्माण के लिए 35 करोड़ स्वीकृत हुए थे, लेकिन तकनीकी अड़चनों की वजह पुल निर्माण की धनराशि में बढ़ोतरी होती गई। पिछले कई सालों से देवीसौड़ पुल के डूब जाने के बाद क्षेत्र के करीब 40 गांव अलग-थलग पड़ गए थे। पुल न होने के कारण इन ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
दून में सफाई को लेकर अभियान चलाया गया
दून में मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस नाम की सामाजिक संस्था ने सफाई को लेकर अभियान चलाया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा रिस्पना, बिंदाल को पुनर्जीवित करने का बीड़ा भी इसी संस्था ने उठाया है जिसके चलते सरकार ने रिस्पना के किनारे करीब 2.5 लाख पौधे लगवाए हैं। इस संस्था ने दून की दीवारों को साफ कर उनपर खूबसूरत पेंटिंग्स भी बनाई है। हर कोई इनके अभियान की तारीफ कर रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बैठक में अहम फैसले लिए
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें मानसून सत्र में फ्लोर मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने पर बल दिया गया, साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उत्तराखंड की सड़कों की खराब हालत को लेकर सीएम ने चिंता जताई और कहा कि मानसून सीज़न खत्म होने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी जाएगी।
टिहरी झील में बोटों का संचालन शुरू
उत्तराखंड की टिहरी झील में 56 व्यवसायिक बोटों का संचालन शुरू किया गया। विधायक धन सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने हरी झंडी दिखाकर झील में बोटों का संचालन शुरू करवाया। झील में बोटों का मज़ा लेने के लिए देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी और अन्य स्थानों से अधिक मात्रा में पर्यटक पहुंचे थे।
For Latest Updates like Uttarakhand ki mukhya khabrein, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।