Uttarakhand mukhya samachar उत्तराखंड में आचार संहिता लागू
Uttarakhand mukhya samachar 16 oct 2018
अल्मोड़ा से देहरादून और दिल्ली के लिए होगी उड़ान सेवा शुरु
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अल्मोड़ा से हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए अल्मोड़ा में दो, रामनगर में दो और हल्द्वानी में चार हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए अल्मोड़ा में टाटिक के निकट ज़मीन का सर्वे हो चुका है। पवन हंस कंपनी को सेवा संचालित करने का ज़िम्मा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड मुख्य समाचार – इन्वेस्टर्स समिट में होंगे उद्योगपति
उत्तराखंड में आचार संहिता लागू की गई
उत्तराखंड में 18 नवंबर को नगर निकाय चुनाव होने है और 20 नवंबर को मतगणना होगी। इसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है। इस बार निकायों में वोट डालने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग आचार संहिता के अनुपालन को लेकर 30 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा।
अब हेपेटाइटिस सी का इलाज होगा मुफ्त
उत्तराखंड केंद्र सरकार हेपेटाइटिस सी के मरीजों के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर चालू करा रही है जिससे इन मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा। ये मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर नवंबर में शुरू हो जाएगा। इसके बाद प्रत्येक जिले में इसकी शाखा खुलेगी। इसको लेकर डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार के बीच करार हुआ है। इलाज के लिए खर्च डब्ल्यूएचओ मुहैया कराएगा।
देहरादून की स्मार्ट पार्किंग का कार्य शुरु
देहरादून के राजपुर रोड पर स्मार्ट पार्किंग का कार्य शुरू हो गया है। इसके बनने से लोग राजपुर रोड पर वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों के लिए वर्दी भी तैयार कराई जा रही है। पार्किंग स्थल विकसित होते ही उनमें पार्किंग शुरू करा दी जाएगी। पार्किंग का अभी शुल्क तय नहीं हुआ है। फिलहाल घंटाघर से सिल्वर सिटी तक पार्किंग के 28 स्थान चुने गए हैं।
यूथ ओलंपिक में देहरादून के सूरज पंवार ने जीता रजत पदक
देहरादून के एथलीट सूरज पंवार ने यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। सूरज ने यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर वाक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अर्जेंटीना में हुई 5000 मीटर वॉक रेस के दूसरे चरण की रेस में सूरज 20 मिनट 35.87 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे। सूरज ओलंपिक में रजत जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
शिक्षकों के प्रयास से बदली स्कूल की तस्वीर
मेरा विद्यालय मैं ही संवारू अभियान के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार के चार शिक्षकों ने खुद ही स्कूल को संवारने का कार्य शुरु किया है। ये चारों शिक्षक खुद ही विद्यालय की दीवारों पर स्लोगन व पेंटिंग का कार्य कर रहे हैं। साथ ही कम्प्यूटराइज स्मार्ट क्लास शुरू करके छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। ये शिक्षक बाकी शिक्षकों के लिए एक मिसाल बन रहे हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
आदर्शनगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में इनर व्हील व रोटरी क्लब की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया और क्लब की ओर से बच्चों को सेनेटरी पैड़ एवं विद्यालय की स्वच्छता के लिए क्लीनिंग का सामान दिया गया। क्लब की तरफ से स्कूल में हाथ धोने के लिए हैंड वॉश स्टेशन भी लगवाए गए।
ऋषिकेश में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया
ऋषिकेश में ब्रिज ऑफ होप संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमे 157 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. सुरेश कोठियाल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इन दिनों मौसम परिवर्तन के कारण खांसी, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान व अपने आसपास स्वच्छता रखने की जरूरत है।
For Latest Updates like Uttarakhand mukhya samachar 16 oct 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।