Uttarakhand mukhya samachar- निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू
Uttarakhand mukhya samachar 20 oct 2018
राजकीय उद्यानों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है
उत्तराखंड के राजकीय उद्यानों को हॉर्टी टूरिज़्म के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस योजना को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार हॉर्टी टूरिज़्म को बढ़ावा देकर बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार दिया जा सकता है। राजकीय उद्यानों व फार्मों को नज़दीक के प्रमुख स्थलों से भी जोड़ा जाएगा, ताकि सैलानी वहां के नज़ारों का भी आनंद उठा सके। उद्यानों में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड मुख्य समाचार – इन्वेस्टर्स समिट में होंगे उद्योगपति
नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
18 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। नामांकन पत्र 20, 22 और 23 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक दाखिल किए जाएंगे। रज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक सभी जिलों में चुनाव के मद्देनजर सभी तैयारियां हो चुकी हैं।
देहरादून जिला कारागार में कैदी सीख रहे हैं योगा
राजधानी देहरादून के जिला कारागार में कैदियों को स्वस्थ रखने के लिए नई पहल शुरु की गई। यहां पर कैदियों को रोज़ाना सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक योगा सिखाया जाता है। राकेश नाम के कैदी द्वारा बाकी कैदियों को योगा क्लास दी जा रही है। इस क्लास में सवा सौ के करीब कैदी शामिल हो रहे हैं। जेल प्रशासन का मानना है कि योगा करने से कैदियों का स्वास्थ्य अच्छा हो रहा है और अब ये लोग एक्टिव भी हो रहे हैं।
श्रीनगर में 52 बेड का अस्पताल बनेगा
उत्तराखंड श्रीनगर में 52 बेड का संयुक्त अस्पताल खुलने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 12 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं। श्रीनगर में रेलवे का काम शुरू होने से पहले यह अस्पतल तैयार कर दिया जाएगा। ये अस्पताल सारी सुविधाओं से लेस होगा। इसके बनने से मरीज़ों को इलाज कराने में आसानी होगी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा।
देहरादून में लोगों ने मेयर को लेकर अपनी राय रखी
देहरादून में आओ राजनीति करें अभियान चलाया गया । इस अभियान में शहर के व्यापारियों ने नए मेयर को लेकर और शहर के मुद्दों को लेकर बात की। व्यापारियों का कहना था कि मेयर जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए योग्य उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए। मेयर का शहर के विकास के प्रति स्पष्ट नज़रिया होना चाहिए। मेयर को वार्डों में जाने के दिन तय करने चाहिए और नियमित शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुननी और उनका समाधान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand mukhya samachar – उत्तराखंड के चारों धामों को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा
आइ एम ए विलेज योजना से बदलेगी गांवो की तस्वीर
उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए राज्य में आइ एम ए विलेज योजना शुरु की जा रही है। इस योजना की गाइडलाइन तैयार करके मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। योजना में हर साल 95 गांव लिए जाएंगे और उन्हें हर सुविधा से लैस किया जाएगा। इस तरह सरकार अगले पांच साल में 475 गांवों की तस्वीर बदलेगी। चयनित गांव को विकास के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपये का बजट मिलेगा।
देहरादून में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी करेंगी गरबा
देहरादून के द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा 21 अक्टूबर को होटल सॉलिटेअर में ‘डांडिया नाइट विद् गरबा रास 2018‘ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ की नायरा यानी के शिवांगी जोशी हिस्सा लेंगी। द क्रिएटिव हब इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले सात सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
For Latest Updates like Uttarakhand mukhya samachar 20 oct 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, and Google+.