Uttarakhand News – Uttarakhand samachar- 11अप्रैल को उत्तराखंड मे मतदान होना है
Uttarakhand News 10 April 2019 Uttarakhand samachar
- उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा की पांच सीटों के लिए पहले चरण में ही मतदान होना है। मंगलवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार भी थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।
- पीयूष गोयल ने देहरादून के एक सम्मेलन में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और त्रिवेंद्र सरकार मिलकर राज्य का कायाकल्प करेंगी। उत्तराखंड में विकास के कई कार्य किए जाएंगे।
- उत्तराखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चलाई मुहिम। मुहिम के तहत पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल या डीज़ल में प्रति लीटर पर 50 पैसे की छूट मिलेगी। ये छूट उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी अंगुली पर मतदान करने के बाद लगने वाली स्याही दिखाई देगी।
- श्रीश्री रविशंकर ने स्वर्गाश्रम पहुंचकर लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा गंगा एक नदी ही नहीं, बल्कि हम सब की आस्था का प्रतीक है। ये अपना अलग स्थान रखती है।
Must Read: बीजेपी के ये स्टार नेता हैं पार्टी की असली पहचान
- राज्य में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इसी के चलते दूर दराज़ के मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां को रवाना कर दिया गया है। इनके साथ में सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियोग्राफर भी भेजे गए हैं।
- राजकीय इंटर कॉलेज खदरी के छात्रों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया और सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।
- अब श्रद्धालुओं के लिए सुरकंडा देवी के दर्शन करना आसान होगा। कद्दूखाल से सुरकंडा मंदिर परिसर तक के लिए रोप-वे तैयार किया जा रहा है। इस साल के आखिरी में ये रोप-वे बनकर तैयार हो जाएगा।
- उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे। मतदान के दिन करीब 47 हज़ार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें अर्द्धसैनिक बल से लेकर होमगार्ड तक शामिल होंगे।
- यूपीएससी परीक्षा में वर्णित नेगी ने 13वीं रैंक हासिल की। इस उपलब्धी के लिए वर्णित को बधाईयां दी जा रही हैं। वर्णित मूल रुप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
MUST READ – मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां, जो हैं काबिल-ए-तारीफ
To read more stories like Uttarakhand News 10 April 2019 Uttarakhand samachar, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.