Uttarakhand News – Uttarakhand samachar – उत्तराखंड में कुल 57.85 फीसदी मतदान किया गया
Uttarakhand News 12 April 2019 Uttarakhand samachar-
- उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर कल सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ था। शाम 5 बजे तक उत्तराखंड में कुल 57.85 फीसदी मतदान किया गया। ये आंकड़ा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया।
- इस बार यमुनोत्री धाम के कपाट 7 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 1:15 बजे से खुलने का शुभ मुहूर्त तय किया गया है। श्रद्धालु 7 मई से यहां आकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
MUST READ – Lok Sabha chunav 2019 – जानें बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के खिलाफ कौन लड़ रहा है चुनाव
- मुंशीगांव के लोगों ने कालीमाता मंदिर के निर्माण कार्य में अपना श्रमदान किया। लोगों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ मंदिर का निर्माण कार्य कराया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के आस-पास स्वच्छता अभियान भी चलाया।
- हरबर्टपुर के विभिन्न मतदान बूथों पर वॉरियर्स गर्ल्स फॉउन्डेशन के सदस्यों ने मतदाताओं को पेयजल व फल बांटे। इस कार्य के लिए मतदाताओं ने फॉउन्डेशन के सदस्यों की जमकर प्रशंसा की।
- राज्य में हुए चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में बीजेपी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बीजेपी के सभी प्रत्याशी ज़ोरदार जीत दर्ज करेंगे। इस बार बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतों से विजयी होगी।
- देवलसारी में पर्यावरण संरक्षण और विकास संस्था द्वारा 9 मई से चार दिवसीय तितली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के द्वारा पर्यटक 200 विभिन्न प्रकार की तितलियां और डेढ़ सौ पक्षियों की प्रजातियां के बारे में जान सकेंगे।
MUST READ – NDA ruling – Some of the Modi government achievements
- चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया की कोशिश लाई रंग। अब आंगनबाड़ी के स्कूलों में अलग-अलग राज्यों के आईएएस और आईपीएस अफसर अपने बच्चों का दाखिला करा रहे हैं।
- देहरादून में कई मल्टी स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल खुल गए हैं। ऐसा होने से राज्य के लोगों को बहुत फायदा हुआ क्योंकि इन अस्पतालों में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। राज्य के लोग इन अस्पतालों में आसानी से अपना इलाज करा पा रहे हैं।
MUST READ – 2019 के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की नैया पार कराएंगे ये सितारे
To read more stories like Uttarakhand News 12 April 2019 Uttarakhand samachar, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.