Uttarakhand News- मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए ई-वाहनों में मुफ्त सैर कराने की घोषणा की
Uttarakhand News 12 November 2019 Uttarakhand samachar
- देहरादून के परेड ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरु किया गया। निर्माण कार्य के तहत सड़को का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा साथ ही आढ़त बाज़ार का चौड़ीकरण होगा। पूरा निर्माण कार्य 190 करोड़ रुपये की लागत से होगा।
- हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटकों के लिए ई-वाहनों में मुफ्त सैर कराने की घोषणा की। इसके साथ ही मसूरी में पर्यटन सुविधाओं पर सेस लगाने की बात भी कही, जिसकी तैयारी अब शुरु कर दी गई है।
- आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर उत्तराखंड के सभी गंगाघाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी। हर की पैड़ी पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ पूजा-अर्चना की। इसी के चलते हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
Must read- गुरु नानक देव के जीवन की यादें ताज़ा करते हैं सुल्तानपुर लोधी के ये फेमस गुरुद्वारे
- गुरुद्वारा रेसकोर्स गोविंद नगर में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर नगर किर्तन निकाले गए। गुरुद्वारा रेसकोर्स गोविंद नगर में शाम को बड़ा दीवान सजेगा। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच, रक्तदान समेत कई आयोजन किए जाएंगे।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोटेश्वर से देवप्रयाग तक पैदल चलकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की आरती की। इसके बाद वो रघुनाथ मंदिर गई जहां उन्होंने भगवान के दर्शन करके भागवत कथा का श्रवण किया। उमा भारती ने कहा कि मां गंगा के प्रति उनकी अटूट आस्था और विश्वास है।
Uttarakhand News 12 November 2019 Uttarakhand samachar
Must read- जानिए भारत के फेमस गुरुद्वारों के बारें में
- बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवंबर को दून दौरे पर आएंगे। इसको लेकर बीजेपी अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों को उनके स्वागत की तैयारियां करने को कहा गया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया कि जल्द ही पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी में सीता माता का मंदिर बनाया जाएगा। ये मंदिर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा। सीएम ने इस दौरान मंदिर के लिए शिलाएं, मिट्टी और रुपए दान करने की लोगों से अपील की।
Uttarakhand News 12 November 2019 Uttarakhand samachar
- एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि कृषि विकास योजना से किसानों की आय दोगुना की जाएगी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर ये कार्य किए जाएगा और इसके लिए योजना को लचीला बनाया जाएगा।
Must read- लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई
Must read- Kartikeya Aarti Lyrics in Hindi – भगवान कार्तिकेय की आरती से पाएं पापों से मुक्ति
Read more stories like: Uttarakhand News 12 November 2019 Uttarakhand samachar, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।