Uttarakhand News- 16 नवंबर को रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा
Uttarakhand News 14 November 2019 Uttarakhand samachar
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बैठक के दौरान कुंभ मेले के सफल आयोजन की बात कही। इसके साथ ही सभी अखाड़ों के साथ समन्वय कर उनके सुझावों पर ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। स्थायी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने की बात भी कही।
- 16 नवंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा। ये मेला मॉडल करियर सेंटर व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर आयोजित होगा। इस मेले में 870 पदों के लिए युवाओं को चुना जाएगा और उन्हें रोज़गार दिया जाएगा।
Must read – Famous Temples in Himachal Pradesh where you can get rid of all sufferings and sorrows
- उत्तराखंड फल पौधशाला विनियमन विधेयक (नर्सरी एक्ट) को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। अब इस एक्ट के तहत नर्सरी संचालकों को पौधों की गुणवत्ता की गारंटी देनी होगी। अगर घटिया पौधे बेचते पाए गए तो संचालक को 6 माह की कैद होगी।
Uttarakhand News 14 November 2019 Uttarakhand samachar
- गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंची। यहां उन्होंने अरदास की और लंगर भी खाया।
- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। 15 नवंबर सुबह 9 बजे से पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
Must read – Delhi Air Pollution Funny Shayari in Hindi – दिल्ली Air Pollution (प्रदूषण) पर बनी शायरियां
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में कैबिनेट की बैठक की गई। इसमे कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान ये फैसला भी लिया गया कि केंद्र सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत उत्तराखंड में लगने वाले उद्योगों में पचास प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। इस फैसले पर सबकी सहमति से मुहर लगाई गई।
Uttarakhand News 14 November 2019 Uttarakhand samachar
- अब राज्य के संवेदनशील स्कूलों, अस्पतालों, ऑफिस और तहसीलों की मरम्मत कराई जाएगी और भूकंप या आपदा के लिहाज से उन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा। पहले इनका सर्वे किया जाएगा फिर चिह्नित कर 150 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा।
- उत्तराखंड में एक cybercrime.gov.in पोर्टल की शुरुआत की गई। इस पोर्टल पर जाकर लोग बाल अश्लीलता और यौन उतपीड़न जैसे मामलों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करते ही कार्यवाही की जाएगी।
Must read – ये महीना 5 राशियों के लिए है भाग्यशाली, इनकी चमकेगी किस्मत
Read more stories like: Uttarakhand News 14 November 2019 Uttarakhand samachar, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।